पेपर लीक मामले में 3 शिक्षक पर FIR: शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था पेपर, एक सप्ताह बाद लियाएक्शन Newshindi247

पेपर लीक मामले में 3 शिक्षक पर FIR: शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था पेपर, एक सप्ताह बाद लियाएक्शन Letest Hindi News
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ के पिपलियाकुलमी गांव में 12 वीं कक्षा का पेपर लीक करने के मामले में तीन केंद्राध्यक्ष पर जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद माचलपुर थाने में FIR दर्ज की गयी है। माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पिपलिया कुलमी के तीन परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष पर FIR दर्ज की गयी है।
मिली जानकारी अनुसार गत 10 मार्च को जीव विज्ञान का पेपर था. उसी दिन सुबह 6 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से केंद्र कमांक 611038 शासकीय उ.मा.वि. पीपल्याकुमी में नियुक्त केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जीरापुर, रामसागर शर्मा सहायक केन्द्राध्यक्ष, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उ.मा.वि. जीरापुर, और धनराज पाटीदार स्थानीय सहायक केन्द्राध्यक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. पीपल्याकुल्ल्मी ने वायरल किया था।
मामले की जानकारी के बाद तत्समय जिला शिक्षा अधिकारी मोके पर भी पहुंचे थे। तीनो के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा था। जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला को कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने FIR करवाने के निर्देश दिए। 10 मार्च की घटना के एक सप्ताह बाद जिला शिक्षा अधिकारी शनिवार को फरियादि बनकर माचलपुर थाने पहुंचे थे। जहां मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परिक्षाये अधिनियम 1937 की धारा 3ए /4 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 72, 72ए, 74 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी शिक्षकों की तलाश शुरू कर दी है।
पेपर लीक होने पर दैनिक भास्कर ने किया था सवाल
10 मार्च को जीव विज्ञान के पेपर को व्हाट्सएप पर वायरल होने की घटना की जानकारी दैनिक भास्कर को मिलने के बाद 10 मार्च को ही दोपहर 2 बजे जिला शिक्षा अधिकारी से दैनिक भास्कर ने प्रकरण बनाने संबंधी जानकारी मांगी थी. लेकिन उस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला सिरे से मुकर गए और कहा था की इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 17:17:42