लखनऊ में तैनात CRPF कमांडेंट पर एफआईआर: सीबीआई की जांच में नीरज पांडेय की आय से 108 % अधिक संपत्ति मिली; नोएडा, दिल्ली समेत चार ठिकानों पर छापेमारी Newshindi247

लखनऊ में तैनात CRPF कमांडेंट पर एफआईआर: सीबीआई की जांच में नीरज पांडेय की आय से 108 % अधिक संपत्ति मिली; नोएडा, दिल्ली समेत चार ठिकानों पर छापेमारी Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • FIR On CRPF Commandant Posted In Lucknow CBI Has Found 108% More Assets Than Neeraj Pandey’s Income In The Investigation; Raid On Four Locations Including Noida, Delhi

लखनऊ35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज पांडे पर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया है सीबीआई की एफआईआर में 108% ज्यादा नीरज पांडे की संपत्ति आय से अधिक पाई गई है। सीबीआई ने इस मामले में लखनऊ नोएडा मिर्जापुर नई दिल्ली 4 ठिकानों पर नीरज पांडे की छापेमारी की है।

इसके अलावा नीरज पांडे की रांची, वाराणसी, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर उनकी और उनके परिवार के नाम करीब 4 करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति मिली है। फिलहाल सीबीआई ने पूरे मामले पर आय से अधिक संपत्ति के मामले के फायर दर्ज जांच शुरू कर दी है।

अलग-अलग बैंक खाते में मिले एक करोड़ दो लाख

सीबीआई ने सीआरपीएफ कमांडेंट की आय से अधिक संपत्ति में या पाया है कि उनके और उनके परिवार के अलग-अलग खाते में एक करोड़ दो लाख रुपए जमा है। नीरज और उनके परिवार की कंपनियों में छह कम 18 लाख रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है। इसके अलावा छापेमारी में करोड़ों के शेयर से जेवर भी बरामद हुए हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने लखनऊ, नोएडा, मिर्जापुर और दिल्ली में चार स्थानों पर तलाशी ली।

सीबीआई ने कहा है कि एजेंसी ने आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम से रांची, वाराणसी, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में लगभग 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों में निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।यह आरोप लगाया गया है कि इसके अलावा 1.02 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि और आरोपियों, परिवार के सदस्यों और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों के खातों में 6.18 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई को चल और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें आभूषण, शेयरों की खरीद और करोड़ों रुपये की संपत्ति शामिल है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 19:09:20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *