Fire-Boltt Invincible Plus लॉन्च, महज 3999 रुपये में 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी और हेल्थ फीचर्स से है लैस Newshindi247

Fire-Boltt Invincible Plus लॉन्च, महज 3999 रुपये में 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी और हेल्थ फीचर्स से है लैस Letest Hindi News
Fire-Boltt Invincible Plus की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Fire-Boltt Invincible Plus के सिलिकॉन वर्जन की कीमत 3,999 रुपये है। यह Fire-Boltt Invincible Plus स्मार्टवॉच सिलिकॉन और स्टेनलैस स्टील फिनिश में उपलब्ध है। यह Dark Grey, Black, Black Gold, Rose Gold और Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं स्टेनलैस स्टील वर्जन स्मार्टवॉच 4,499 रुपये में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के मामले में यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Fire-boltt वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।
Fire-Boltt Invincible Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Fire-Boltt Invincible Plus में 1.43 इंच की टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 460×460 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टवॉच 120 इन बिल्ड वॉच फेस से लैस है। इस वॉच में 3 फिजिकल बटन दिए गए हैं।
इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे आसानी से डिवाइस को पेयर किया जा सकता है। फायर-बोल्ट इनविंसिबल प्लस में 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच TWS पेयरिंग के साथ भी आती है। इसमें म्यूजिक स्टोर करने के लिए 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हेल्थ फीचर्स के लिए इसमें SpO2, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है। स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-15 12:56:46