बिहार: लखीसराय के गर्ल हॉस्टल के कैंटीन में लीकेज सिलेंडर से लगी आग, बेहोश हुई छात्राएं, मची अफरातफरी Newshindi247

बिहार: लखीसराय के गर्ल हॉस्टल के कैंटीन में लीकेज सिलेंडर से लगी आग, बेहोश हुई छात्राएं, मची अफरातफरी Letest Hindi News

Bihar News: लखीसराय के जीएनएम कॉलेज के कैंटीन में शनिवार की देर शाम सिलेंडर रिसाव के कारण आग लगने की घटना घट गयी. देखते ही देखते आग ने वहां रखे सामानों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया. इसी बिल्डिंग में छात्राएं भी रह रही थी. आग लगने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सभी भागने लगे. कई छात्राएं बेहोश तक हो गयी. लेकिन पास के ही पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बहादुरी दिखाई और आग पर काबू पाया.

जीएनएम कॉलेज के कैंटीन में लगी आग

जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएनएम कॉलेज के कैंटीन में शनिवार की देर शाम सिलेंडर से तेज रिसाव से वहां रखे समानों में तेजी से आग पकड़ लिया. आग पकड़ते देख खाना बनाने वाले सभी चीखते चील्लाते कैंटीन से बाहर हो गये. वहीं चिल्लाने की आवाज सुनकर उस बिल्डिंग में रह रहे सभी छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए निकलने लगीं. जिससे अफरातफरी मच गयी. मची अफरा-तफरी को देखकर पास के ही पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र मौके पर पहुंच गए.

छात्रों ने बहादुरी दिखाया और आग बुझाया

छात्रों ने फौरन मोर्चा थाम लिया और बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाने में लग गए. आग बुझाने के काम आने वाले सामानों में जिस बच्चे को जो हाथ लगा घटना स्थल की ओर लेकर वो दौड़ पड़े. सभी बहादुर छात्रों ने एक दूसरे की मदद करते हुए बमुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया. फिर बारी-बारी से सभी सिलेंडर को कैंटीन से बाहर निकाला. ख़ासकर लीकेज सिलेंडर को बिल्डिंग से दूर ले जाया गया.

आग पर पूरी तरह काबू पाया गया

वहीं इसकी सूचना तुरंत तेतरहट थाना, अग्निशमन दल तथा मेडिकल के लिए सदर अस्पताल को दे दी गयी, लेकिन तब तक आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया था. वहीं उपस्थित छात्रा सिलेंडर में आग लगने की सूचना मात्र से ही बेहोश होते दिख रही थी. जिसे कॉलेज प्रशासन द्वारा इलाज हेतु लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेतरहट थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार सदर अस्पताल से एंबुलेंस तथा दमकल कर्मी पहुंचे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 01:51:24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed