दंतेवाड़ा में एक मोबाइल दुकान में लगी आग: लाखों का सामान जलकर खाक, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा Newshindi247

दंतेवाड़ा में एक मोबाइल दुकान में लगी आग: लाखों का सामान जलकर खाक, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा Letest Hindi News
दंतेवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मोबाइल दूकान में भीषण आग लगी है।
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में स्थित एक मोबाइल दुकान में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। करीब 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। लेकिन इस घटना से दूकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दूकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

मौके पर पहुंचे दूकान मालिक और शहर के लोग।
जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड में स्थित विमल इंटरप्राइजेज शॉप में आग लगी है। हादसा बुधवार की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बिच का बताया जा रहा है। यहां शहर के कुछ लोग बस स्टैंड पहुंचे थे, जिन्होंने आग लगी देखी। फिर इसकी जानकारी दुकान के मालिक ललित और कुशल सूराना को दी गई। जिसके बाद दूकान मालिक ने फौरान सिटी कोतवाली के जवानों और फायरब्रिगेड की टीम को भी हादसे के बारे में बताया। हालांकि, जब तक फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक दूकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

सारा सामान जल गया।
गनीमत रही की समय रहते फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। यदि और देरी होती तो आस-पास की दुकानों में भी आग लग जाती। इधर, इस हादसे की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नंदनवार भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली। पुलिस अफसरों ने बताया कि, दूकान के अंदर ब्रांडेड कंपनी के कई स्मार्ट फोन, लाखों रुपए की LED टीवी समेत अन्य सामान थे, जो पूरी तरह जल गए हैं। हालांकि दूकान के अंदर कितने का सामान था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 06:38:17