भस्म आरती के भक्तों के लिए जल्द बदलेगा प्रवेश द्वार: गेट नंबर चार और पांच बंद होंगे मानसरोवर से मिलेगा प्रवेश Newshindi247

भस्म आरती के भक्तों के लिए जल्द बदलेगा प्रवेश द्वार: गेट नंबर चार और पांच बंद होंगे मानसरोवर से मिलेगा प्रवेश Letest Hindi News

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल मंदिर में रोजाना तड़के होने वाली भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए जल्द ही गेट नंबर चार, पांच और 13 को बंद कर अब भक्तों को मानसरोवर से प्रवेश मिलने लगेगा। वहीं वीआईपी श्रद्धालु गेट नंबर एक से प्रवेश कर पाएंगे। यह व्यवस्था एक दो दिन में शुरू कर दी जाएगी।

महाकाल मंदिर में रोजाना करीब 4 बजे शुरू होने वाली भस्म आरती के लिए भक्त रात 12 बजे से ही लाईन में लग जाते है। जिससे वे करीब तीन घंटे तक एक ही जगह खड़े रहकर परेशान भी होते थे। दरअसल अभी तक गेट नंबर चार और पांच से भस्म आरती में शामिल होने आये श्रद्धालु को इंट्री मिलती थी लेकिन अब जल्द ही ये दोनों गेट बंद होने जा रहे है। महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भस्म आरती के लिए भक्त रात से लाइन में लग जाते है। गेट नंबर चार और पांच पर फिलहाल काम चल रहा है। श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए अब भस्म आरती में आने वाले भक्तों को मानसरोवर से प्रवेश मिलेगा। यहाँ पर भक्तो की सुविधा के लिए बैठने, पानी,पंखे,टॉयलेट की सुविधा मिलेगी ज्यादा देर तक भक्तों को खड़ा भी रहना नहीं होगा। सभी भक्तो की इंट्री मान सरोवर से होकर फेसिलिटी नंबर एक और फिर आगे गलियारे में भी बैठ सकेंगे। जल्द ही इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।

वीआईपी भक्तों के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था

वीआईपी श्रद्धालु गेट नंबर एक से प्रवेश कर जिसके बाद वे फेसिलिटी सेंटर एक के हॉल में विश्राम कर सकेंगे। यहाँ से वे जूना महाकाल होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर में अब तक आम श्रद्धालु जिस चार और पांच नंबर गेट से प्रवेश करते थे यहाँ पर बैठने पानी टॉयलेट की सुविधा नहीं थी। भक्त एक बार लाइन में लग जाते तो पानी भी नहीं मिल पाता था। यात्रियों को जल्द ही मानसरोवर से प्रवेश मिलने लगेगा। जिस दिन से ये सुविधा शुरू होगी उस दिन भस्म आरती के पास धारकों के पास प्रवेश के लिए मानसरोवर गेट का मेसेज भी आएगा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:00:58

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed