ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट का गठन: दिव्यांशु भूषण बने उपाध्यक्ष, विधायक संजय रत्न ने नवनियुक्त ट्रस्टियों को दिलाई शपथ Newshindi247

ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट का गठन: दिव्यांशु भूषण बने उपाध्यक्ष, विधायक संजय रत्न ने नवनियुक्त ट्रस्टियों को दिलाई शपथ Letest Hindi News
ज्वालामुखी13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंदिर में शपथ समारोह में उपस्थित नवनियुक्त ट्रस्टीयों के साथ विधायक संजय रत्न तथा अन्य अधिकारी
हिमाचल के कांगड़ा स्थित ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट का गठन ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न की अध्यक्षता में किया गया। दिव्यांशु भूषण दत्त को ट्रस्ट का उपाध्यक्ष चुना गया है। मंदिर में आयोजित समारोह में नवनियुक्त न्यास सदस्यों को विधायक संजय रत्न ने मां ज्वालाजी की चुनरी देकर प्रोत्साहित किया व शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मंदिर द्वारा संचालित मातृ सदन में होने वाले वैवाहिक समारोहों आदि की राशि जोकि भाजपा के समय में 15000 रुपए थी। जिसे गरीब समाज की बेटियों के हित को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से 15000 से घटाकर मात्र पांच हजार (5000) कर दिया गया है। क्योंकि मातृ सदन आय का जरिया नहीं है। श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे का सदुपयोग करना हम सबका नैतिक, धार्मिक फर्ज बनता है।

ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट की नवगठित कार्यकारिणी।
श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी ट्रस्ट
संजय रत्न ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवगठित ट्रस्ट श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहेगा। ताकि श्रद्धालुओं को यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। संजय रत्न ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए चैत्र नवरात्रों में बाहर से आने वाले किसी भी हल्के या बड़े वाहनों को ज्वालामुखी से बाहर नहीं रोका जाएगा।
बल्कि उनके लिए ज्वालामुखी शहर के आसपास ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वैसे भी छोटे वाहनों के लिए बस अड्डे के पास बहुमंजिला पार्किंग मौजूद है।
इस अवसर पर ज्वालामुखी के एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान तथा तमाम विभागों के अधिकारी जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद अध्यक्ष पुजारी धर्मेंद्र शर्मा नवनियुक्त न्यास सदस्यों ने यह भी शपथ ली की महीने में एक दिन मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई अभियान चलाएंगे।
ये हैं नवनियुक्त ट्रस्टी
उपाध्यक्ष दिव्यांशु भूषण दत्त, शैलेंद्र शर्मा, जितेश शर्मा, उदय शंकर, अभिनेंद्र कुमार, कपिल शर्मा, वरिंदर सूद, सुधीर वैध, राजन चौधरी, दीपक शर्मा मंदिर ट्रस्टी नियुक्त किए गए हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 05:54:35