सुक्खू सरकार पर भड़के हिमाचल के पूर्व CM: शांता कुमार बोले- जो जल्दी BJP ने खोलने में दिखाई, कांग्रेस ने बंद करने में दिखाई, सब्र ही नहीं Newshindi247

सुक्खू सरकार पर भड़के हिमाचल के पूर्व CM: शांता कुमार बोले- जो जल्दी BJP ने खोलने में दिखाई, कांग्रेस ने बंद करने में दिखाई, सब्र ही नहीं Letest Hindi News
जयसिंहपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार बनते ही सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों की लगभग 900 संस्थान सरकार ने बंद कर दिए। और यह कहा कि बिना योजना से जल्दबाजी में यह संस्थान खोले गए। यह बात BJP के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य्मंत्री शांता कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि वही जल्दबाजी एकदम 900 संस्थानों को बंद करने में कांग्रेस सरकार ने पहल कर दी। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में कोई बच्चा नहीं उसे बंद करना उचित है।
जनता के साथ अन्याय
उन्होंने कहा कि कुछ संस्थान में डॉक्टर पहुंच गए और दवाई का वितरण शुरू हो गया ऐसे संस्थानों को इतनी जल्दबाजी में बंद करना जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इससे दोनों सरकारें जनता के सामने उपहास का कारण बन गई है उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार हर विभाग की एक समिति बनाती गुण दोष के आधार पर कुछ संस्थानों को बंद करती तो अधिक अच्छा होता।
जनता पर न पड़े कोई बोझ
शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश के साधन बढ़ाने के लिए वाटर शेड का निर्माण अच्छा है, प्रदेश को 4000 करोड रुपए की वार्षिक आय होगी, परंतु बाद में बिजली महंगी करके यह बोझ जनता पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है,कि मुख्यमंत्री रहते हुए हिमाचल प्रदेश की पनबिजली परियोजनाओं में 12% मुफ्त बिजली रॉयल्टी के रूप में लेने का निर्णय मैंने करवाया था उसका जनता पर सीधा कोई बोझ नहीं है।
कमीशन के चक्कर में डाक्टर नही लिखते जेनेरिक दवाइयां
उन्होंने कहा सरकार में प्रदेश मैं जेनेरिक दवाइयों के प्रयोग के संस्थानों में महत्वपूर्ण निर्णय किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि हिमाचल का हर डॉक्टर रोगी की पर्ची पर केवल जेनेरिक दवाई लिखेगा लोकसभा में यह स्थाई समिति के अध्यक्ष के रूप में पूरे 2 वर्ष हमने इस विषय पर गहरा अध्ययन किया था, स्थाई समिति ने सरकार को सुझाव दिया था, कि भारत की जेनेरिक दवाई सस्ती है और पूरी गुणवत्ता वाली है। परंतु आम लोगों को इसलिए नहीं मिलती क्योंकि डॉक्टर अधिक कमीशन के कारण रोगी की पर्ची पर ब्रांडेड दवाइयां लिख देते हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:37:42