पूर्व विधायक वैद की मुश्किलें बढ़ी: IAS कार्यकाल के घोटालों की जांच करेगी विजिलेंस; निगम-इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी मांगा Newshindi247

पूर्व विधायक वैद की मुश्किलें बढ़ी: IAS कार्यकाल के घोटालों की जांच करेगी विजिलेंस; निगम-इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी मांगा Letest Hindi News
लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लुधियाना कोठी पर सर्च और पैमाइश के बाद विजिलेंस अब उनके IAS कार्यकाल के दौरान के घोटालों की जांच करेगी। उन्होंने अफसर रहते हुए किन किन लोगों को फायदा पहुंचाया इसका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।
कुलदीप वैद की प्रॉपर्टी का लेखा जोखा विजिलेंस खंगाल रही है। विजिलेंस ने ग्लाडा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट व निगम से वैद की जमीन से संबंधी रिकॉर्ड मांगा है। अपर हाउस नाम की बिल्डिंग जिसमें एक क्लार्क-इन नाम का होटल, एक सरकारी बैंक, अपर हाउस रेस्टोरेंट सहित कुछ अन्य लोगों को किराए पर दी गई है। इस बिल्डिंग की सिर्फ 2 मंजिलों का नक्शा पास है, जबकि 3 मंजिल अवैध रूप से बनाई गई है।

सोमवार जांच करने पहुंची पुलिस। (फाइल फोटो।
13 मार्च को पहुंची थी विजिलेंस टीम
बता दें कि विजिलेंस ने 13 मार्च को कुलदीप वैद की कोठी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में दबिश दी थी। सर्च के दौरान कोठी से 9 प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं। टीम उनके परिवार का ब्योरा जुटाने में लगी है। इसके साथ ही उनके घर से शराब की बोतलों का स्टाक मिला था, जिसको लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विजिलेंस को वैद्य की कोठी से कितना कैश बरामद हुआ? इसका कोई आधिकारिक खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन अगर रकम अधिक निकली तो इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी जाएगी। जल्द इस मामले को लेकर विजिलेंस उन्हें तलब कर सकती है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 03:58:22