अंबाला में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड: डबल पैसा करने का लालच देकर 20 लाख हड़पे; परिवार को खत्म करने की मिली धमकी Newshindi247

अंबाला में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड: डबल पैसा करने का लालच देकर 20 लाख हड़पे; परिवार को खत्म करने की मिली धमकी Letest Hindi News

अंबाला42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डबल रुपए करने का लालच दिया और अब रुपए मांगने पर परिवार को खत्म करने की धमकियां मिल रही हैं। मामला SP के संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव शाहजादपुर निवासी संदीप गोयल ने बताया कि उसकी करियाना की दुकान है। बुर्ज शहीद निवासी दर्शन कुमार की भी उसके पास दुकान है। सितंबर 2021 में दर्शन कुमार ने गांव खानपुर ब्राह्मणा निवासी राजीव कुमार और गांव जंगूमाजरा निवासी कमलजीत और सुधीर राठोर से मुलाकात कराई। कहा गया कि राजीव शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 8 से 10 महीने में पैसे डबल कर देते हैं। हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

पहले 10 हजार रुपए लगाए

शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले उसने दर्शन व राजीव के कहने पर 10 हजार रुपए लगाए। राजीव ने विश्वास दिलाया कि वे लोग पैसा डबल करके देंगे। इसकी एवज में मात्र 2 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही। उसने राजीव की बातों पर विश्वास कर लिया और दर्शन को 2 लाख रुपए देने को राजी हो गया। आरोपी ने उसके डॉक्यूमेंट्स लेकर शेयर मार्केट में उसका अकाउंट बनाया और ट्रेंडिग करनी शुरू कर दी।

20 लाख रुपए किए इन्वेस्ट

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आरोपियों की बातों में फंस 20 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। मई 2022 में राजीव के पिता निरजन चंद ने बताया कि उनका ऑफिस दुबई शिफ्ट हो रहा है। आप घबराना मत आपके पैसे सेफ हैं। मेरी और दर्शन की हर जिम्मेदारी रहेगी।

2 माह बाद नहीं चली कंपनी की साइट

संदीप गोयल ने बताया कि 2 माह बीतने के बाद कंपनी की साइट बंद हो गई। पिछले दिन अखबारों में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी की खबर पढ़ने के बाद उसने दर्शन से पूछा, लेकिन आरोपियों ने बताया कि वह अभी दिल्ली में हैं और इंजीनियर साइट को ठीक कर रहा है। उसने आरोपियों की बातों पर विश्वास करके कोई कार्रवाई नहीं की।अब जान से खत्म करने की धमकी दे रहेशिकायतकर्ता ने बताया कि 5 माह बीतने के बाद उसने दर्शन को पैसे दिलाने की बात कही। आरोपी पहले टाल मटोल करने लगे, फिर फोन मिलना बंद हो गया। अब आरोपी झूठा केस दर्ज कराने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:34:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed