हांसी में व्यक्ति से 9 लाख की धोखाधड़ी: जमीन बेचने का झांसा देकर रुपए हथियाए; भूमि का मालिक कोई और निकला, FIR Newshindi247

हांसी में व्यक्ति से 9 लाख की धोखाधड़ी: जमीन बेचने का झांसा देकर रुपए हथियाए; भूमि का मालिक कोई और निकला, FIR Letest Hindi News
हांसी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के हांसी के नारनौद के गांव मोहल्ला निवासी अशोक से जमीन बेचने के नाम पर हांसी के मॉडल टाउन निवासी संदीप ने 8.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। बयाना के नाम पर राशि ली गई, लेकिन बाद में छानबीन में पता लगा कि संदीप जमीन के असली मालिक नहीं है। वह उन्हें फंसा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नारनौंद के मोहला निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हांसी के मॉडल टाउन निवासी संदीप कुमार ने वर्ष 2021 में 18.21 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा किया था। इसके बयाना के तौर पर संदीप ने उससे 8.90 लाख रुपए ले लिए। जमीन नाम नहीं कराई तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल की। पता चला कि जमीन से एवं उसके वास्तविक मालिक से कोई लेना देना ही नहीं है।
संदीप ने अप्रैल 2021 में पांच लाख रुपए वसूली का बयाना लिखकर उन्हें दिया। बाकी रकम जुलाई 2021 तक देनी थी। लेकिन संदीप कुमार ने बयाने की शर्तों के अनुसार, इस जगह की खरीद के लिए सम्पूर्ण दस्तावेज ही नहीं दिए। इसमे मुख्यतः प्रॉपर्टी आईडी नहीं दी। उन्होंने बताया कि जमीन की प्रॉपर्टी आईडी , जमीन का वास्तविक मालिक ही काफी दस्तावेजों की आपूर्ति सहित और तय शुल्क की अदायगी से ही बनवा सकता है।
कोरोना संक्रमण का बहाना बना कर संदीप ने नहिया देवी की जगह किसी और महिला से फोन से बात करवाई थी। वह अब तक कुल मिलाकर 8.90 लाख वसूल चुका है। जब उसने जमीन की वास्तविक मालिक से इसके बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि इस जमीन को बेचने के लिए उनको कुछ भी राशि नहीं मिली है और न ही इस जमीन विक्रेता संदीप कुमार को वो जानती हैं।
पुलिस द्वारा संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 09:01:12