G20 सम्मेलन की अमृतसर में शुरुआत: 20 देशों के झंडे, पंजाबी सभ्यता को दर्शाती झांकियों से सजा खालसा कॉलेज; CM मान भी पहुंचेंगे Newshindi247

G20 सम्मेलन की अमृतसर में शुरुआत: 20 देशों के झंडे, पंजाबी सभ्यता को दर्शाती झांकियों से सजा खालसा कॉलेज; CM मान भी पहुंचेंगे Letest Hindi News

अमृतसर2 घंटे पहले

पंजाब के अमृतसर में होने वाले G20 सम्मेलन की बैठक की आज शुरुआत होने जा रही है। खालसा कॉलेज में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 से 17 मार्च तक यहां शिक्षा क्षेत्र में हुई नई खोजों पर विचार किया जाएगा। वहीं करोना कॉल में पूरे विश्व को शिक्षा के क्षेत्र में हो चुके नुकसान पर भी चर्चा की जानी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।

पंजाबी सभ्यता को दर्शाती अकादमी।

खालसा कॉलेज में होने जा रहे कार्यक्रमों के लिए पंजाब सरकार पूरी तैयारियां कर चुका है। खालसा कॉलेज पूरी तरह से पंजाबी सभ्याचार को दर्शा रहा है। इतना ही नहीं, खालसा कॉलेज में लहरा रहे 20 झंडे स्पष्ट बताते हैं कि यहां G20 सम्मेलन चल रहा है। बता दें कि भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, एजुकेशन वर्किंग ग्रुप चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जिसमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, तकनीकी शिक्षा, काम का भविष्य, और अनुसंधान और नवाचार सहयोग के मुद्दे शामिल हैं।

G20 सम्मेलन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी।

G20 सम्मेलन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी।

साल 1999 में G-20 की स्थापना
G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर G20 को राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के स्तर तक उन्नत किया गया था, और 2009 में इसे “अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग हेतु प्रमुख मंच” के रूप में नामित किया गया था।

G20 सम्मेलन में प्रदर्शनी के लिए बनी गैलरी।

G20 सम्मेलन में प्रदर्शनी के लिए बनी गैलरी।

G-20 में अमेरिका सहित 19 देश शामिल
G20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 19 देश शामिल हैं। G20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है।

शुरुआत में G20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 05:10:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed