शिवगंज में मकान के बाहर लगा गैस मीटर ब्लास्ट: पास से गुजर रही महिला गंभीर रूप से घायल, लोगों ने जताई नाराजगी Newshindi247

शिवगंज में मकान के बाहर लगा गैस मीटर ब्लास्ट: पास से गुजर रही महिला गंभीर रूप से घायल, लोगों ने जताई नाराजगी Letest Hindi News
सिरोही31 मिनट पहले
गैस मीटर में ब्लास्ट के बाद मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने गैस कंपनी से पाइप लाइन निकालने की बात कही।
सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे में एक मकान का बाहर लगा गैस मीटर बॉक्स में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। घायल महिला को शिवगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में सुमेरपुर रेफर कर दिया। गैस मीटर ब्लास्ट होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि उनको गैस कनेक्शन नहीं चाहिए। गैस कंपनी वाले गली से पाइपलाइन निकालकर ले जाएं।
जानकारी के अनुसार शिवगंज कस्बे की रायचंद कॉलोनी में गली नंबर 6 के एक मकान के पास लगा गैस कनेक्शन के मीटर में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिस समय मीटर ब्लास्ट हुआ उस समय पास से निकल रही कैशाल (45) पत्नी महेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को इलाज के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में सुमेरपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर गैस कंपनी के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों की लापरवाही है और किसी ने लाइन ऑन की है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस पर मोहल्ले के लोगों ने कहा कि गैस लाइन बिछाने और मीटर लगाने के बारे में स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। गैस कंपनी के लोगों की गलती स्वीकार नहीं करने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने कहा कि हमें गैस पाइपलाइन नहीं चाहिए, इसको उखाड़ कर ले जाएं। हालांकि बाद में गैस कंपनी के लोगों ने बताया कि गैस मीटर के अंदर गैस नहीं थी, सिर्फ कंप्रेसर से हवा भरी गई थी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 07:34:31