ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की शांति बनाए रखने की अपील: सरकारों को पंजाब का दहशत फैलाने से गुर्रेज करने की हिदायत Newshindi247

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की शांति बनाए रखने की अपील: सरकारों को पंजाब का दहशत फैलाने से गुर्रेज करने की हिदायत Letest Hindi News
अमृतसर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि सरकारों को सियासी फायदों के कारण पंजाब में दहशत का माहौल बनाने से गुर्रेज करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि जनता में रहकर अपने हकों की बात करने वाले नौजावान हैं। उन्हें नाजायज गिरफ्तार करने से गुर्रेज करें।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि पंजाब के इतिहास में सरकारें जख्म मौजूद हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकारों ने भी प्रयास नहीं किया। सिखा नौजवानों में सरकारों की तरफ से गए बरताव के चलते असंतोष है। लेकिन सिख नौजवानों के जजबातों के साथ खेल कर उन्हें दृष्टिहीण करने और बली के बकरे के लिए ताकतें मौके की तलाश में रहती हैं।
सिख नौजवानों के लिए नसीहत
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने संदेश में सिख नौजवानों को भी नसीहत दी है। उनका सिख नौजवानों को संदेश दिया कि वे भी टकराव का रास्ता अपनाने से गुर्रेज करें। टकराव का रास्ता अपनाने की जगह अकादमिक काया-कल्प वाले रासते पर चलते हुए सुनहरे भविष्य को आमंत्रण दें।
सिख नौजवानों को ऐसी स्थिति या बहकावे में आने से संकोच करना चाहिए, जिसमें सरकारों को सिख नौजवानों को दबाने का मौका मिल सकता हो।
सिखों में बेचैनी पैदा हो रही
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकारों की तरफ से सिखों को धार्मिक और राजनीतिक तौर पर कमजोर करने की नीती सिखों के अंदर बेचैनी पैदा करती है और यह ना तो सरकारों व ना ही पंजाब के हित में है।
बैगानियत का अहसास खत्म करने की जरूरत
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अतीत की गलतियों से सबक सीखने की जरूरत है। सबक सीख कर सरकारों द्वारा सिखों के धार्मिक, राजनीतिक और आर्थिक मामलों का निपटारा करके सिखों के अंदर बेगानियत का अहसास को खत्म किया जाना चाहिए।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:36:29