Global Millets Conference: पीएम मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, जारी किया डाक टिकट Newshindi247

Global Millets Conference: पीएम मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, जारी किया डाक टिकट Letest Hindi News
-
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया
-
पीएम मोदी ने डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया
-
पीएम ने कहा, श्री अन्न से इन किसानों को लाभ होगा
-
जहां श्री होती है, वहां समृद्धि होती है
पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के पूसा में ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने डाक टिकट जारी किया. साथ ही बाजरा 2023 के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के आधिकारिक सिक्के का अनावरण किया.
ढाई करोड़ किसान मिलेट्स से सीधे जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के करीब ढाई करोड़ किसान मिलेट्स से सीधे जुड़े हैं. श्री अन्न से इन किसानों को लाभ होगा. पीएम मोदी ने कहा, मिलेट्स पर युवाओं ने कई स्टार्टअप भी शुरू किये हैं.
भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया। जब विश्व अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना रहा है तब भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक महत्वपूर्ण कदम है.
PM Narendra Modi releases postal stamp, unveils the official coin of the International Year of Millets 2023 at Global Millets Conference in Pusa, New Delhi pic.twitter.com/FCfUKB6GsS
— ANI (@ANI) March 18, 2023
जहां श्री होती है, वहां समृद्धि होती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में मिलेट्स या मोटे अनाज को अब श्री अन्न की पहचान दी गई है. श्री अन्न केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं है. हमारे यहां किसी के आगे श्री ऐसे ही नहीं जुड़ता है. जहां श्री होती है, वहां समृद्धि होती है. और समग्रता भी होती है. श्री अन्न भी भारत में समग्र विकास का एक माध्यम बन रहा है. इसमें गांव भी जुड़ा है और गरीब भी जुड़ा है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 06:47:02