गोरखपुर पुलिस ने की गौकशी मामले का खुलासा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार Newshindi247

गोरखपुर पुलिस ने की गौकशी मामले का खुलासा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार Letest Hindi News

गोरखपुर . गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के खदरा में बीते शुक्रवार को कई गोवश के अपशिष्ट मिले हुए थे. जिसके बाद से पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गौकशी में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विसलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने गौकशी की घटना में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. और इनके पास से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू, दाव गोकशी चापड भी बरामद किया है.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को की गिरफ्तार

गोकशी में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित स्पेशल टीम, सर्विस लांस और एसओजी की टीम के मदद से 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा हैं की एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को खंगालने पर घटना वाले दिन एक युवक घटनास्थल की ओर 6 बछड़ों को ले जाते दिखाई दे रहा है. जिसकी पड़ताल करने में पता चला कि यह युवक बेलीपार थाना क्षेत्र के केवनहरा का पिंटू उर्फ किलकिल है. पुलिस ने आरोपी युवक को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मरचीपार से गिरफ्तार किया है.

कई जिलों से हैं आरोपी 

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान पिंटू उर्फ किलकिल पुत्र झीनक निवासी केवनहार थाना बेलीपार, मुकेश लोना उर्फ पकौड़ी पुत्र जेठू,पिंटू लोना उर्फ प्रधान पुत्र किशोरी निवासी मरचीपार थाना बड़हलगंज, नेहाल अहमद पुत्र हनीफ मोहम्मद साद पुत्र नेहाल निवासी नसीरपुर थाना बिलारियागंज जनपद आजमगढ़, सज्जाद पुत्र हमीद निवासी गोला के रूप में हुई है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस द्वारा पूछताछ में यह मामला सामने आया है की गोला कस्बे का निवासी आजाद व शेराज ने घटना की रात अपने साथी मुकेश लोना ,पिंटू लोना की मदद से छह बछड़ों को खदरा स्थित बगीचे में ले गए थे. वहीं इस मामले में गोला थाने की प्रभारी अश्वनी तिवारी ने बताया कि इस मामले के अनावरण के लिए एसओजी टीम और सर्विस लांस टीम की मदद और सीसीटीवी की सहायता से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेज दिया गया है .अभी कुछ आरोपियों की तलाश चल रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 15:54:53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed