जीएसटी चोरी का मामला: महेश बंसल को लेकर दिल्ली गई एसआईटी खाली हाथ लौटी फर्मों की तरह आरोपी कमल के ठिकानों के पते भी मिले फर्जी Newshindi247

जीएसटी चोरी का मामला: महेश बंसल को लेकर दिल्ली गई एसआईटी खाली हाथ लौटी फर्मों की तरह आरोपी कमल के ठिकानों के पते भी मिले फर्जी Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Sirsa
  • SIT Went To Delhi Regarding Mahesh Bansal, Returned Empty handed Like Firms, Addresses Of Accused Kamal’s Hideouts Were Also Found To Be Fake

सिरसा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फर्जी फर्मों का कारोबार करके जीएसटी चोरी करने के मामले में फंसे कारोबारी महेश बंसल को एसआईटी सिरसा नई दिल्ली लेकर गई। पुलिस की टीम ने महेश बंसल के फर्जी फर्मों का कारोबार संभालने वाले आरोपी कमल बंसल के बताए गए एड्रेस पर छापे मारे। मगर सिरसा एसआईटी की टीम इस बात को लेकर हैरान रह गई कि जो एड्रेस कमल बंसल ने महेश बंसल को बता रखे थे। वह सब फर्जी निकले।

सिरसा पुलिस ने दिल्ली के करोलबाग और प्रीतमपुरा में दिए गए पते पर दबिश दी तो लोगों ने बताया कि यहां ऐसा कोई व्यक्ति नहीं रहता है। इस प्रकार सिरसा निवासी कमल बंसल के दिल्ली में दिए गए एड्रेस फर्जी फर्मों की तरह फर्जी ही निकले हैं। एसआईटी वहां से खाली हाथ सिरसा लौट आई। आरोपी कमल बंसल और फर्जी फर्मों का रिकार्ड एसआईटी को नहीं मिल पाया है। अब उसके दूसरे ठिकानों पर दबिश दी जाएगी। यहां बता देंं कि महेश बंसल का पुलिस ने तीन दिन का रिमांड लिया है। इस दौरान पुलिस को प्रोपर्टी की निशानदेही और फर्जी फर्मों का रिकार्ड बरामद करना है। एसआईटी सदस्य एएसआई हनुमान और एएसआई अभयराम आरोपी को दिल्ली लेकर गए थे।

सिरसा एसआईटी के 23 मुकदमों में आरोपी है महेश बंसल

फर्जी फर्मों के मामलों की बात की जाए तो महेश बंसल के खिलाफ अकेले सिरसा में ही 23 मुकदमे हैं। जिनकी जांच एसआईटी कर रही है। इन मुकदमों में महेश बंसल और उसके साथियों ने गरीब परिवार के लोग और बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फांसकर उनके नाम पर फर्जी फर्में बनाई है। जिनमें करोड़ों रुपयों का कारोबार करके जीएसटी चोरी किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी आरोपी है। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई एक्शन पुलिस ने अभी तक नहीं लिया है। हालांकि सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि वे पूरी तह तक जाकर इस मामले में जांच कर रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

जेल के डीएसपी ने पुलिस को दी शिकायत

इधर पिछले दो साल से 660 करोड़ के जीएसटी फ्राड करने के आरोप में जेल में बंद सिरसा निवासी अनुपम सिंगला पर एक आरोप और लग गया है। जेल के डीएसपी ने हिसार थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हिसार जेल में बंद अनुपम सिंगला ने एक बंदी से मारपीट की है। जेल उपअधीक्षक दलबीर सिंह की शिकायत पर आजादनगर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जेल उपअधीक्षक दलबीर सिंह ने आजादनगर पुलिस को शिकायत दी कि कॉटेज वार्ड नंबर 5 में बंद हवालाती बंदी अनुपम सिंगला निवासी सिंगला एमसी वाली गली, जेल ग्राउंड सिरसा ने एक अन्य विचाराधीन बंदी प्रदीप निवासी बसंतपुर जिला बरेली के साथ मारपीट की।

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व अन्य बंदियों द्वारा एक-दूसरे को अलग-अलग किया गया। बंदी प्रदीप ने इस संबंध में बंदी ने अनुपम सिंगला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने बारे प्रार्थना पत्र भी दिया है। इसलिए आरोपी के खिलाफ जांच करके केस दर्ज किया जाए। जेल में बंद अनुपम सिंगला ने प्रदेश भर में 90 से ज्यादा फर्जी फर्में बनाई थी। उसने प्रदेश में कई जिलों में फर्जी फर्म बनाकर सरकार को टैक्स का चूना लगाया। उसे नवंबर 2020 में डीजीजीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया था। अनुपम सिंगला ने प्रदेश में 7672 करोड़ रुपए के फर्जी इनवाइस बिल जारी करके 660 करोड़ रुपए का जीएसटी फ्रॉड करने का आरोप लगा हुआ है।

प्राइवेट बैंकों में खुलवाए गए फर्मों के खाते
अब तक जांच में आया है कि आरोपियों ने फर्जी फर्म का खाता प्राइवेट बैंकों में ही खुलवा रखा है। जाे फर्जी फर्म सामने आई है उनके खातों में करोड़ों रुपयों का कारोबार है। इनके खाते महेंद्रा कोटक, इलाहाबाद बैंक,एक्सिस बैंक और एक्टिवास बैंक में है। अब इन बैंक से रिकॉर्ड लेकर इनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। अगर कोई मिलीभगत मिलती है तो बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed