गारंटी का समय शुरू भी नहीं हुआ, उखड़ने लगी सड़क: मंत्री जितिन के शहर में सड़कों में हो रहा गोलमाल, जेई बोले- ट्रैक्टर से हुए गड्ढे Newshindi247

गारंटी का समय शुरू भी नहीं हुआ, उखड़ने लगी सड़क: मंत्री जितिन के शहर में सड़कों में हो रहा गोलमाल, जेई बोले- ट्रैक्टर से हुए गड्ढे Letest Hindi News
शाहजहांपुर38 मिनट पहले
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के शहर शाहजहांपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ने लगी है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के शहर शाहजहांपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ने लगी है। पांच किलोमीटर तक बनी रोड पर गड्ढे होने के साथ ही बजरी उखड़ रही है। रोड को बनाने के लिए 2 करोड़ 94 लाख रुपये का बजट पास किया गया था। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि रोड पर ट्रैक्टर चलाए जा रहे हैं, इस कारण रोड पर कुछ गड्ढे हो गए। दूसरे अधिकारी ने तो कह दिया कि रोड की गुणवत्ता की जांच के लिए गढ्ढा किया गया था। पैसे की कमी का भी राग अलापते हुए जेई ने कहा कि कार्य पूरा होने में एक महीने का समय बाकी है। रोड को ठीक करा दिया जाएगा।
शाहजहांपुर-गोला मार्ग से तिउलक मार्ग तक पांच किलोमीटर की रोड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है। 16 अप्रैल 2022 को इस रोड को बनवाना शुरू किया गया था। कार्य समाप्ति की अवधि 15 अप्रैल 2023 तय की गई। इस बीच रोड बना दी गई और उसके उपर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। रोड बनाने की समय अवधि में अभी एक महीना बाकी है। रोड की मजबूती की गारंटी ठेकेदार ने पांच साल की दी है।
लेकिन अभी से ही रोड पर गड्ढे दिखने लगे। गड्ढे होने के बाद उसमें से बजरी निकलने लगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल किस तरह रखा गया होगा और कितना तारकोल डाला गया है। जेई अमरीश कुमार वर्मा ने बताया कि रोड पर ट्रैक्टर निकाले जा रहे हैं। इसलिए एक जगह पर गड्ढे हो गए हैं। रोड बनाने का समय पूरा होने में एक महीना बाकी है। गड्ढों की मरम्मत करा दी जाएगी। रोड पर पट्टी, बोर्ड और कुछ फिनिशिंग का कार्य बाकी है। पैसे की कुछ कमी के कारण कार्य को रोक दिया गया। जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
वहीं एक्सईएन चंद्र शेखर नौटियाल ने बताया कि रोड की गुणवत्ता की जांच के लिए गड्ढे किए जाते हैं। पैच लगाए जाते हैं। जांच के लिए ही पैच लगाया गया होगा। अगर कोई गड्ढा है तो उसको ठीक करा दिया जाएगा।

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:46:00