H3N2 वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत: महाराष्ट्र में मिल चुके हैं 352 मामले; पुडुचेरी में 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद Newshindi247

H3N2 वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत: महाराष्ट्र में मिल चुके हैं 352 मामले; पुडुचेरी में 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद Letest Hindi News
- Hindi News
- National
- 352 Cases Have Been Found In Maharashtra; All Schools Closed In Puducherry Till March 26
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
देश में H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में H3N2 वायरस की वजह से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। हाल ही में वहां H3N2 वायरस से संक्रमित MBBS स्टूडेंट और बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि राज्य में अबतक इस वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं।
वायरस के प्रभाव को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित था MBBS स्टूडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवा पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। जांच में पता चला कि वह कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित था। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र के नागपुर में H3N2 वायरस से संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की उम्र 78 साल थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।

महाराष्ट्र में अलर्ट पर हैं अस्पताल
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि H3N2 वायरस जानलेवा नहीं है और इसे इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में गई थी महिला की जान
मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में एक 58 साल की महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, जांच में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
वायरस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…
एक हफ्ते में कोरोना केस 63% बढ़े; क्या H3N2 वायरस है इसकी वजह

देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। 67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं। कोविड मामलों में अचानक वृद्धि के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो चिंता बढ़ाने वाली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
होली के बाद बढ़ेंगे H3N2 वायरस के मामले, मास्क पहनने की आदत वापस डाले लें

उत्तर भारत में H3N2 वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। ICMR के मुताबिक, कुछ महीनों में कोविड के मामले कम हुए हैं, लेकिन H3N2 के मामले में बढ़ोतरी हुई है। सर्विलांस डेटा बताता है कि 15 दिसंबर के बाद से H3N2 के मामले बढ़े हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
H3N2 से फैली महामारी में हुई थी 10 लाख मौतें, इंफ्लूएंजा वायरस की पूरी कहानी

भारत में जनवरी से मार्च तक का वक्त फ्लू सीजन माना जाता है। इस दौरान लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते है। इस बार का फ्लू सीजन काफी अलग है। अब की न सिर्फ मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ी है, बल्कि उनके खांसी भी हफ्तों ठीक नहीं हो रही। बड़ी संख्या में मरीजों को ICU में भर्ती करने की नौबत आ रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 08:58:28