दतिया के बसई में ओलावृष्टि: गृहमंत्री ने किसानों के बीच पहुंचकर बंधाया ढांढस, अधिकारियों को दिए निर्देश Newshindi247

दतिया के बसई में ओलावृष्टि: गृहमंत्री ने किसानों के बीच पहुंचकर बंधाया ढांढस, अधिकारियों को दिए निर्देश Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Home Minister Reached Out To The Farmers And Pacified Them, Gave Instructions To The Officers

दतिया7 घंटे पहले

दतिया के कस्बा बसई क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम तेज़ हवा के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब 15 मिनट तक बेर के आकर के ओले गिरने से किसानों की खाड़ी फसल बुरी तरह प्रभावित हुई। वहीं, अन्य दाताओं की मेहनत खाक में मिल जाने से उनकी आंखें भर आई है। जानकारी लगते ही शनिवार की शाम अपने दतिया दौरे के पहले दिन प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। इसी के साथ मौका मुआयना कर स्थानीय प्रशासन को निर्देशित भी किया।

पूरे प्रदेश में इस समय मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने 20 मार्च तक तेज़ हवा के साथ ओलावृष्टि के आसार जताए थे। शुक्रवार की शाम दतिया में बादल छाए और तेज़ हवा के साथ बूंदा-बांदी हुई। वही कस्बा बसई में करीब 15 मिंट तक बेर के आकर के ओले गिरे थे। इस ओलावृष्टि से खेतों में पक कर तैयार खड़ी किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान के बाद किसानों की आंखें नम हैं।

किसानों के बीच पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री

ओलावृष्टि की खबर लगते ही प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा किसानों के बीच पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने खेतो में जाकर नुकसान का आकलन भी किया। इस मौके पर उनके साथ जिला कलेक्टर सहित प्रशासन की तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। जिन्हें ग्रह मंत्री ने निर्देशित भी किया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 14:29:04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed