मात्र 1999 रुपये में आई Apple Watch जैसी दिखने वाली Hammer Ace 3.0, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ गजब फीचर्स से लैस Newshindi247

मात्र 1999 रुपये में आई Apple Watch जैसी दिखने वाली Hammer Ace 3.0, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ गजब फीचर्स से लैस Letest Hindi News

वियरेबल निर्माता कंपनी Hammer ने Hammer Ace 3.0 स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च करते हुए अपने प्रोडक्ट लाइनअप में विस्तार किया है। वियरेबल एक हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फंक्शन दिया गया है जो कि वॉच से ही कॉलिंग का सपोर्ट करता है। यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों का बैटरी बैकअप देने का वादा करती है। यहां हम आपको Hammer Ace 3.0 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Hammer Ace 3.0 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Hammer Ace 3.0 स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो इस वॉच को Hammeronline.in से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह सिर्फ ब्लैक कलर में आती है।
 

Hammer Ace 3.0 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Hammer Ace 3.0 में 1.85 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो कि 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टवॉच सूरज की सीधे रोशनी में भी अच्छी रिडेबिलिटी प्रदान करती है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यूजर्स डायरेक्ट वियरेबल से ही कॉल कर सकते हैं। वहीं इस वॉच में 50 कॉन्टैक्ट तक स्टोर करने की भी क्षमता है।

हैमर ऐस 3.0 स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर दिया गया है। वियरेबल नींद को भी ट्रैक कर सकती है। यह वॉच वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और मैटेलिक बिल्ड से भी लैस है। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-16 07:57:58

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed