Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती कब मनाया जाएगा, जानें व्रत के नियम और शुभ मुहूर्त Newshindi247

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती कब मनाया जाएगा, जानें व्रत के नियम और शुभ मुहूर्त Letest Hindi News

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं. हर साल, हनुमान जयंती हिंदू महीने चैत्र की पूर्णिमा के दिन होती है. कुछ स्थानों पर, हनुमान जयंती हिंदू महीने कार्तिक में अंधेरे पखवाड़े के चौदहवें दिन मनाई जाती है.

Hanuman Jayanti: व्रत और पूजा विधि

  • इस व्रत में तत्कालिक तिथि (रात्रिव्यापिनी) ली जाती है.

  • व्रत से एक रात पहले जमीन पर राम-सीता और हनुमान का स्मरण करके सोएं.

  • सुबह जल्दी उठकर एक बार फिर राम-सीता और हनुमान का स्मरण करें.

  • सुबह जल्दी नहा-धोकर तैयार हो जाएं.

  • अब हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें.

  • इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के पास बैठ जाएंबै. ठते समय पूर्व या उत्तर की ओर मुख करें.

  • सबसे विनम्र तरीके से भगवान हनुमान से प्रार्थना करें.

  • इसके अलावा, षोडशोपचार (16 संस्कार) के सभी अनुष्ठानों के बाद उनकी पूजा करें.

Hanuman Jayanti: कथा

अंजनी एक अप्सरा थी, उसने एक श्राप के कारण पृथ्वी पर जन्म लिया था. पुत्र को जन्म देने के बाद ही वह इस श्राप से मुक्त हो सकीं. वाल्मीकि रामायण के अनुसार, हनुमान के पिता सुमेरु स्थान के राजा केसरी थे. केसरी बृहस्पति के पुत्र थे. अंजनी ने पुत्र की चाह में 12 वर्षों तक शिव से प्रार्थना की. फलस्वरूप उसे हनुमान प्राप्त हुए. माना जाता है कि हनुमान शिव के अवतार हैं.

Hanuman Jayanti: तिथि

  • इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी

  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 05 अप्रैल 2023 को प्रातः 09 बजकर 19 मिनट से

  • पूर्णिया तिथि का समापन 06 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-15 16:00:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed