डकैतों की तलाश में हापुड़ पुलिस की मेरठ में छापेमारी: आरोपी के फरार होने पर पुलिस ने खंगाला मकान, व्यापारी के घर की थी वारदात Newshindi247

डकैतों की तलाश में हापुड़ पुलिस की मेरठ में छापेमारी: आरोपी के फरार होने पर पुलिस ने खंगाला मकान, व्यापारी के घर की थी वारदात Letest Hindi News
मेरठ4 घंटे पहले
मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में हापुड़ पुलिस ने डकैतों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के मकान की तलाशी ली। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जिला हापुड़ में 3 मार्च को 4 डकैतों ने व्यापारी गुलाटी के मकान में घुसकर परिवार वालों को बंधक बना लिया था। इस दौरान डकैत व्यापारी के घर में रखी दो लाख रुपए की नकदी और लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए थे। आरोपी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। हापुड़ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। हापुड़ पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए आरोपी बंटी उर्फ शहजाद पुत्र यामीन की जानकारी जुटाई। इसके बाद लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमद नगर गली नंबर 10 में छापेमारी की।
पुलिस ने लूट के आरोपी की तलाश में मेरठ में छोपमारी की।
सीओ की अगुवाई में पुलिस बल ने की छापेमारी
बुधवार शाम सीओ हापुड़ अशोक कुमार सिसोदिया ने पुलिस बल के साथ आरोपी बंटी और शहजाद के घर पर छापेमारी की। इस दौरान किसी तरह आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के मकान को खंगाला। रिवाल्वर की तलाश की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
चार डकैत सीसीटीवी में हुए थे कैद
हापुड़ पुलिस के अनुसार व्यापारी के मकान में डकैती के दौरान 4 आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर एक आरोपी की पहचान करने के बाद लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमदनगर में छापेमारी की।
जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेंगे
सीओ अशोक कुमार चौरसिया का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए एक आरोपी बंटी उर्फ शहजाद की पहचान कर ली गई है। जल्द ही शहजाद को गिरफ्तार कर उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 17:49:16