कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आज सुनवाई: पंजाब के पूर्व CM व डिप्टी CM बादल की अग्रिम जमानत पर होना है फैसला Newshindi247

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आज सुनवाई: पंजाब के पूर्व CM व डिप्टी CM बादल की अग्रिम जमानत पर होना है फैसला Letest Hindi News

चंडीगढ़23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल की फाइल फोटो।

पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। दोनों की याचिका पर फरीदकोट जिला अदालत द्वारा पहले 14 और फिर 15 मार्च को सुनवाई की जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाने के चलते सुनवाई के लिए आज, 16 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि फरीदकोट की अदालत द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड में पेश चार्जशीट पर सुनवाई के बाद पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल समेत पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी के अलावा 5 पुलिस अधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए 23 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए तलब किया गया है।

कोर्ट में चार्जशीट पेश करने जाती पुलिस टीम की फाइल फोटो।

कोर्ट में चार्जशीट पेश करने जाती पुलिस टीम की फाइल फोटो।

7 हजार पेज की चार्जशीट दायर
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में SIT ने 24 फरवरी 2022 को फरीदकोट अदालत में 7 हजार पेज की चार्जशीट दायर की थी। ADGP एलके यादव और SSP बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना की अगुआई वाली टीम द्वारा 24 फरवरी को फरीदकोट अदालत में चार्जशीट दायर की गई थी।

इन पर हैं आरोप
इसमें प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी, तत्कालीन IG परमराज उमरानंगल, SSP मोगा चरणजीत शर्मा, SSP फरीदकोट सुखमंदर मान, DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहल और तत्कालीन SHO सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह के नाम शामिल हैं।

किस पर क्या आरोप
चार्जशीट के अनुसार कोटकपूरा गोलीकांड की घटना में तत्कालीन DGP सुमेध सिंह सैनी व पूर्व डिप्टी CM पंजाब सुखबीर सिंह बादल को मुख्य साजिशकर्ता बताए गए हैं। जबकि पूर्व CM पंजाब प्रकाश सिंह बादल पर साजिश को अंजाम देने में मदद करने का आरोप है। तत्कालीन IG उमरानंगल, DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहल व SSP मोगा चरनजीत सिंह शर्मा पर साजिश को अंजाम देने का आरोप है।
फरीदकोट के तत्कालीन SSP सुखमंदर सिंह मान और कोटकपूरा के SHO गुरदीप सिंह पर साजिश को अंजाम देने, तथ्यों छिपाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के आरोप हैं। SIT ने फिलहाल साल 2018 की दर्ज एफआईआर में चार्जशीट दाखिल की है। गौरतलब है कि पूर्व CM और डिप्टी CM बादल को कोटकपूरा गोलीकांड की घटना में पहली बार बतौर आरोपी नामजद किया गया है।

यह है मामला
12 अक्तूबर, 2015 को फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना के बाद सिख संगठनों ने कोटकपूरा व बहिबलकलां में प्रदर्शन शुरू किए थे। 14 अक्तूबर को कोटकपूरा व बहिबलकलां में जारी प्रदर्शनों को पुलिस ने बल प्रयोग से खत्म करवाया। बहिबलकलां में पुलिस की फायरिंग में दो सिख युवकों की मौत हो गई थी। वहीं, कोटकपूरा गोलीकांड में करीब 100 प्रदर्शनकारी घायल हुए थे। पुलिस ने 7 अगस्त, 2018 को अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 00:59:33

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed