Hero Electric ने लॉन्च किए नए ऑप्टिमा और NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Newshindi247

Hero Electric ने लॉन्च किए नए ऑप्टिमा और NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Letest Hindi News

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero Electric ने बुधवार को ऑप्टिमा CX5.0 (डुअल बैटरी), ऑप्टिमा CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX CX5.0 (डुअल बैटरी) इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। इनका प्राइस 85,000-1,30,000 रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज मॉडर्न जापानी मोटर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे एक बेहतर राइड को सुनिश्चित किया गया है। 

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हाइबरनेटिंग बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। कंपनी के CEO, Sohinder Gill ने कहा कि हीरो इलेक्ट्रिक का विविध पोर्टफोलियो कस्टमर्स की मोबिलिटी से जुड़ी विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने बताया कि नए स्कूटर्स को छह लाख से अधिक कस्टमर्स से फीडबैक के साथ डिजाइन किया गया है। इनमें ऐसे पावरट्रेन हैं जिन्हें बैटरी की लगभग पूरी पावर को स्कूटर्स के लिए उपयोगी एनर्जी में बदलने के लिए डिवेलप किया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर,  Naveen Munjal ने बताया कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए काफी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) किया गया है। 

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 10 लाख से अधिक व्हीकल्स को प्रति वर्ष बनाने के लिए तैयार है। हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष राजस्थान सरकार के साथ मेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था। इस प्लांट पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 20 लाख यूनिट्स से अधिक होगी। 

यह प्लांट सलारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 170 एकड़ में होगा। इसमें प्रोडक्शन अगले वर्ष के अंत में शुरू होने का अनुमान है। इस प्लांट में मॉडर्न इक्विपमेंट और रोबोटिक्स जैसी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सोलर एनर्जी जैसे रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज पर भी जोर दिया जाएगा। यह कंपनी का तीसरा ग्रीनफील्ड प्लांट होगा। इस प्लांट से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।  हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 5,861 यूनिट्स बेची थी। यह पिछले वर्ष के समान महीने में कंपनी की बिक्री से कम है। पिछले वर्ष कंपनी की फरवरी में बिक्री 6,393 यूनिट्स की थी। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत की है। इसे 2030 तक बढ़ाकर लगभग 80 प्रतिशत करने की योजना है। आगामी महीनों में बहुत से नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च होने की संभावना है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-15 17:54:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *