औरैया में होली मिलन समारोह का आयोजन: गुलाल अबीर से खेली गई होली, कवियों ने काव्य पाठ से बांधा समा Newshindi247

औरैया में होली मिलन समारोह का आयोजन: गुलाल अबीर से खेली गई होली, कवियों ने काव्य पाठ से बांधा समा Letest Hindi News

औरैया23 मिनट पहले

औरैया में सवर्ण समाज सेवा संस्थान ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। इस मौके पर कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ। जिसमें कवियों ने काव्य पाठ कर समा बांधा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने सरस्वती मां को माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात आए हुए कवि गण को शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने गुलाल अबीर से होली खेली । सवर्ण समाज के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि हम सभी सवर्ण को एक जुट होकर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। सवर्ण समाज की महिला जिला उपाध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी ने मातृ शक्ति को भी अपने समाज की एकता के लिए बढ़चढ़ भागीदारी करनी चाहिए।

कविता पढ़ती कवयित्री ।

कवियों ने पढ़ी कविता
कार्यक्रम में सवर्ण समाज के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में सनातन संस्कृति के कैलेंडर भेंट किए। आए हुए कवियों ने अपनी कविताओं और हास्य व्यंग्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। जिसमें कवि पवन द्विवेदी ने जिस्म लाफ़नी नहीं यह खाक की जागीर है, नाम लाफ़नी हो वा आवाज कुछ ऐसा करो, कवि गोपाल पांडे आजाद ने नारियों से धर्ष्ठता करते जो जयंत तो,देवराज के भी पुत्र छोडे नहीं जाते है…। कवित्री रश्मि मनोज ने सरस्वती वंदना मां शारदे वरदान दो और अपने गीत थामो प्रिये दिल को जरा यह फागुनी बयार है, कभी डॉक्टर गोविंद द्विवेदी ने हर उनींदे पलक पर फिर जाकर ना लिखना पड़ेगा हर दिगंबर देह फिर आवरण लिखना पड़ेगा जब नहीं स्वच्छंद होगी या लहर होगी निरंकुश तब तटों को आचरण का व्याकरण लिखना पड़ेगा, कवि दीपचंद त्रिपाठी निर्बल ने अपने गीत आदमी को आदमी से प्यार करना चाहिए प्यार बेहिसाब बेशुमार करना चाहिए, वही हास्य कवि शर्मा ने अपने हास्य व्यंग से जनता को लोटपोट कर दिया कितनी कठिन है जिंदगी रईसों को क्या पता कैसे कटी है रातें मशालों को था पता, कवि डॉक्टर एचडी सिंह गौर ने अपनी कविता भाषातीत गगन की आभा दिखे।

होली मिलन समारोह में पहुंचे लोग।

होली मिलन समारोह में पहुंचे लोग।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री यश प्रताप सिंह चौहान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश चौहान, संरक्षक डॉक्टर विनोद त्रिपाठी, श्रीकांत पाठक, डॉ अनिल सिंह गौर, शांत माधव त्रिपाठी, संगठन संचालन कमेटी के पंकज तिवारी, राहुल तिवारी, गुड्डू दुबे,विजय चतुर्वेदी,आशीष त्रिपाठी, दीपू मिश्रा,गौरव चतुर्वेदी,अन्नू शुक्ला, आशीष तिवारी,आशीष अवस्थी, आकाश मिश्रा,अमित चतुर्वेदी सचिन चोटीवाला,राघवेंद्र चौहान,प्रदीप तिवारी व समाज सेवा संस्थान के सदस्य नीरज चौधरी,सौरभ पाठक,हेमू चौबे,प्रमोद दीक्षित,बिपिन तिवारी,संजू तिवारी,राजेश सक्सेना, लल्लू शुक्ला,श्यामू राजावत, टीटू भदौरिया,मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 18:18:34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed