कोई भी अच्छा कार्य करता है, तो करता हूं तारीफ: बलिया में बोले सांसद रवि किशन, कहा- प्रदेश में बह रही है विकास की गंगा Newshindi247

कोई भी अच्छा कार्य करता है, तो करता हूं तारीफ: बलिया में बोले सांसद रवि किशन, कहा- प्रदेश में बह रही है विकास की गंगा Letest Hindi News

बलिया27 मिनट पहले

बलिया के सहतवार स्थित बड़ा पोखरा प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ सिने स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दीप प्रज़्ज्वलित कर किया। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, आयोजक अजय सिंह को मंच पर गुलाल लगाकर रवि किशन ने होली की बधाई दी। आयोजक मंडल की तरफ से रवि किशन का 51 किलो की माला पहनाकर, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

जनता का पैसा जनता में जा रहा है

सिने स्टार रवि किशन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री निस्वार्थ हैं। हमारे पूज्य महाराज जी यानी मुख्यमंत्री जी निस्वार्थ हैं। जनता के टैक्स का पैसा जनता को दिया जा रहा है। गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। मैं गरीब का बच्चा, मेरे गांव में जाने के लिए सड़कें नहीं थी। लेकिन आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है। सांसद रवि किशन ने कहा कि कलाकारों को कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा, अब गोरखपुर में फिल्म इंडस्ट्रीज का निर्माण महाराज जी के नेतृत्व में होने जा रहा है। जहां कलाकारों को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान मैदान पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।

कोई अच्छा कार्य करता है, उसकी तारीफ करता हूं

रवि किशन ने कहा कि चाहे कोई भी हो, अगर अच्छा कार्य करता है, तो मैं उसकी तारीफ करता हूं। उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उमाशंकर सिंह ने अपने क्षेत्र का विकास किया है। उनके क्षेत्र में चकाचक सड़के हैं। कहा कि इस सरकार में हर तरफ विकास का कार्य हो रहा है।

सांसद रवि किशन ने युवाओं को सम्मानित किया।

सांसद रवि किशन ने युवाओं को सम्मानित किया।

यूपी में का बा के ज़वाब में यूपी में सब बा

यूपी में का बा नेहा सिंह राठौर के गीत का जवाब सांसद रविकिशन ने ‘ यूपी में सब बा, जे कबो ना रहल उ अब बा ‘गाकर दिया। वहीं इसके बाद सांसद रविकिशन ने कहा सहतवार के चैन राम बाबा के आशीर्वाद से इस धरती पर हम आए हैं। बलिया में आकर बहुत अच्छा लगा। नवरात्रि में रामचरित मानक का पाठ करवाने के लिए एक-एक लाख रुपया देने के सवाल पर सांसद ने कहा यह ऐतिहासिक है। पूज्य महाराज जी को दिल से साधुवाद। कहा कि एक लाख रुपया देना खुशी की बात है। विपक्षियों का आरोप है कि बहुत कम पैसा है के प्रश्न पर रविकिशन ने कहा विरोधी लोगन के एक करोड़ रुपया जनता तक पहुंचते-पहुंचते दो रुपया हो जाता था। महाराज जी ( योगी जी ) का एक लाख रुपया एक करोड़ के बराबर है। पूरा का पूरा पैसा पहुंचता है।

मंच से अपना स्केच दिखाते सिने स्टार रवि किशन। इसे उन्हें एक युवा ने भेंट किया है।

मंच से अपना स्केच दिखाते सिने स्टार रवि किशन। इसे उन्हें एक युवा ने भेंट किया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे रवि किशन

मुख्य मंच से सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के बाद सांसद रवि किशन अपना मंच छोड़कर सांस्कृतिक मंच पर पहुंच गये। इसके बाद रवि किशन ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली सहित विभिन्न गीतों के माध्यम से उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। होली गीतों को गाते हुए रवि किशन ने ठुमके भी लगाए। इस दौरान भीड़ ने आवाज देकर अपने चहेते रवि किशन का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, विनोद शंकर दुबे, भाजपा जिलाधक्ष जयप्रकाश साहू, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, सुरेंद्र सिंह, कौशल सिंह, दिनेश तिवारी, नरेंद्र सिंह और रंजन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शंभू शरण बेहाल और सांस्कृतिक मंच का संचालन रविशंकर तिवारी ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार आयोजक अजय सिंह ने जताया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 03:31:11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed