इग्नू ने लॉन्च किया बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स: 3 वर्ष की सालाना फीस 4,500, पूरे कोर्स के लिए 13,500 रुपए Newshindi247

इग्नू ने लॉन्च किया बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स: 3 वर्ष की सालाना फीस 4,500, पूरे कोर्स के लिए 13,500 रुपए Letest Hindi News

भिवानी14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संस्कृत विषय से 12वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स लॉन्च किया है। जो स्टूडेंट्स नए संस्कृत कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि तीन साल की है।

ऐसे स्टूडेंट्स जो 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखते हैं, वे इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित उम्मीदवार काे पूरे कार्यक्रम के लिए 13,500 रुपये का भुगतान करना हाेगा। कोर्स की फीस सालाना 4,500 रुपये है। दाखिले के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन, डेवलपमेंट फीस आदि का भुगतान करना होगा।

यह है उद्देश्य : आधुनिक समय की आवश्यकता के अनुसार संस्कृत के विद्यार्थियों को मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना। अनुशासन-केंद्रित कोर पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षार्थियों को संस्कृत के अनुशासन में मुख्य विषयों और विषयों से परिचित कराना और जोड़ना। शिक्षार्थियों को अनुवाद, समाचार पत्र और फीचर लेखन, रेडियो और टेलीविजन लेखन, वैदिक गणित, ई-कॉमर्स में उपयुक्त पाठ्यक्रमों के संपर्क के माध्यम से क्षमता और कौशल वृद्धि की दिशा में काम करने की सुविधा प्रदान करना। ॉ

यहां बनाए हैं क्षेत्रीय और अध्ययन केंद्र विवरण
हैदराबाद, करनाल, शिमला, जम्मू, बंगलौर, कोचीन, भोपाल, पुणे, इंफाल, शिलांग, आइजल, पोर्ट ब्लेयर, कोहिमा, भुवनेश्वर, खन्ना, जयपुर, गंगटोक, चेन्नई, अगरतला, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली 2 (राजघाट), ईटानगर, श्रीनगर, देहरादून, रांची, विजयवाड़ा, रायपुर, नागपुर, जोरहाट, दिल्ली 3 नारायना, नोएडा, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम, जबलपुर, राजकोट, मदुरै, कोरापुट, सिलीगुड़ी, दरभंगा, अलीगढ़, वाराणसी, मुंबई, पटना, रघुनाथगंज, चंडीगढ़, दिल्ली 1 (मोहन एस्टेट (दक्षिण दिल्ली), पणजी, भागलपुर, वाटकारा, विशाखापत्तनम, बीजापुर, सहरसा, देवघर, जोधपुर, अहमदाबाद व अंगुल।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 00:08:41

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed