भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली: 15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर हुई वारदात, ताबड़तोड़ फायरिंग कर हुए फरार Newshindi247

भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली: 15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर हुई वारदात, ताबड़तोड़ फायरिंग कर हुए फरार Letest Hindi News
आरा (भोजपुर)3 घंटे पहले
भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी बाजार के पास शनिवार को अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हथियारबंद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात 15 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर हुआ।
जख्मी युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र रितेश यादव है। वहीं, दूसरी ओर जख्मी रितेश यादव के बड़े भाई अजय यादव ने गांव के ही राजेंद्र मास्टर, राकेश, अमित एवं रितेश पर जमीनी विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया।
इधर, जख्मी युवक के बड़े भाई अजय यादव ने बताया कि उन लोगों ने एक माह पूर्व खेड़ी बाजार के पास 15 डिसमिल जमीन लिया था। इसको लेकर गांव के ही राजेंद्र मास्टर एवं राकेश से विवाद चला रहा है। गुरुवार की दोपहर जब वे लोग उसी जमीन पर दीवार जुड़वाने गए। तभी उक्त लोग वहां आ धमके और ईंट जोड़ने से मना करने लगे।
दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रितेश यादव को गोली मार दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 07:51:01