छिंदवाड़ा में शिवराज पर बरसे कमलनाथ: पत्रकारों से कहा- शिवराज घोषणा के नशे में हैं, मंहगाई से हर वर्ग परेशान है, हमारी सरकार आई तो 500 में देंगे सिलेंडर Newshindi247

छिंदवाड़ा में शिवराज पर बरसे कमलनाथ: पत्रकारों से कहा- शिवराज घोषणा के नशे में हैं, मंहगाई से हर वर्ग परेशान है, हमारी सरकार आई तो 500 में देंगे सिलेंडर Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Told Journalists Shivraj Is Intoxicated With The Announcement, Every Section Is Troubled By Inflation, If Our Government Comes, We Will Give Cylinders For 500
छिंदवाडा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अपने 4 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवराज जी घोषणा के नशे में, किसान खाद ना मिलने से परेशान है, मैं नरसिंगपुर से आ रहा हूं वहां किसानों को फसलों का उचित दाम तक नहीं मिल रहा है। मालवा निमाड़ मे तो लहसून, प्याज और टमाटर के उचित भाव तक नहीं मिल रहे है।
उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि शिवराज बहनों को एक हजार रूपए देने की बात कह रहे है, उसकी कई शर्ते है, दो तीन महिने के बाद उनसे वापस भी लेंगे, हमारी सरकार यदि आई तो हम गैस सिलेंडर 500 रूपए में देंगे।
किसान मुआवजे के लिए परेशान
कमलनाथ ने कहा कि किसान मुआवजे के लिए परेशान है, मेरे पास कटनी से फोन आया था, हमारे कार्यकाल में हमने मंदसौंर और नीमच मेें तत्काल किसानों को मुआवजा दिया था, लेकिन शिवराज सिंह मुंह चलाना जानते है, प्रदेश और मुंंह चलाने में काफी फर्क है।
छिंदवाड़ा में जनता लड़ती है
कमलनाथ ने शिकारपुर में पत्रकारों से कहा कि छिंदवाड़ा मेें भाजपा की लड़ाई जनता से होती है, यहां कमलनाथ नहीं बल्कि जनता लड़ती है, जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी मैं छिंदवाड़ा में राजनेता नहीं समाज सेवक हूूं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 15:25:37