गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब के साथ 2 गिरफ्तार: जिला पुलिस और पटना उत्पाद विभाग की टीम ने की संयुक्त छापेमारी, ट्रक में तहखाना बना रखी थी शराब Newshindi247

गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब के साथ 2 गिरफ्तार: जिला पुलिस और पटना उत्पाद विभाग की टीम ने की संयुक्त छापेमारी, ट्रक में तहखाना बना रखी थी शराब Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gopalganj
  • The Team Of District Police And Patna Excise Department Conducted Joint Raid, Liquor Was Kept In The Cellar In The Truck

गोपालगंज3 घंटे पहले

गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुरगोपाल सरकारी स्कूल के पास मीरगंज सामौर रोड पर पटना एक्साइज टीम और फुलवरिया थाना के संयुक्त रेड में ट्रक में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के बाद दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज जिले के उचकगॉव थाना क्षेत्र के कवाही गाँव निवासी बली यादव के बेटा मंटू यादव और मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के इंदरवा जज्वलिया गाँव निवासी रवींद्र कुशवाहा के बेटा दीपक कुमार कुशवाहा शामिल है।

दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना एक्साइज पुलिस और फुलवरिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के ​​​​​​​संग्रामपुर गोपाल सरकारी स्कूल के पास मीरगंज सामौर रोड पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने एक ग्रांड ई10 कार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे 16 पेटी विदेशी शराब मात्रा 138.24 लीटर बरामद किया गया साथ ही यूपी नम्बर के एक ट्रक में जब तलाशी ली गई तो उसमें बने तहखाना से 85 पेटी 8pm विदेशी शराब मात्रा 734.4 लीटर और कुल मात्रा 872.64 लीटर बरामद किया गया।

वहीं गिरफ्तार तस्करो के पास से टीम ने तीन मोबाइल, नगद 1600 रुपये, gps, आधार कार्ड, पैन कार्ड, atm कार्ड भी बरामद किया गया। फिलहाल बरामद शराब के बाद गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई शुरू कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गई।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:37:53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed