आरोपियों के घर, फसलों पर चला बुलडोजर: हिनौता घाट गांव में 2 बुजुर्गों की हत्या के आरोपियों पर सख्त हुआ प्रशासन, ब्राह्मण समाज ने किया था विरोध प्रदर्शन Newshindi247

आरोपियों के घर, फसलों पर चला बुलडोजर: हिनौता घाट गांव में 2 बुजुर्गों की हत्या के आरोपियों पर सख्त हुआ प्रशासन, ब्राह्मण समाज ने किया था विरोध प्रदर्शन Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- *:* The Administration Got Strict On The Accused Of Killing 2 Elders In Hinauta Ghat Village, Yesterday The Brahmin Community Protested.
दमोह26 मिनट पहले
दमोह जिले के हिनौता घाट गांव में 1 मार्च को दो बुजुर्गों की हत्या के आरोपियों के अतिक्रमण वाले घर और फसल पर जिला प्रशासन ने आज बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई में आरोपियों के 2 सरकारी जमीनों पर बने मकान और सरकारी जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट किया गया है। इसके अलावा एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा था जिसमें डले समर्सिबल को जब्त किया गया है।
एक दिन पहले यानी सोमवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने दमोह जिला मुख्यालय पर इसी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था। ब्राह्मण समाज ने यह मांग की थी कि तत्काल आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए। यदि ये मांगे 1 सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज इस बार बड़ा उग्र आंदोलन करेगी।
समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। ब्राह्मण समाज के इस विरोध प्रदर्शन के अगले ही दिन मंगलवार को प्रशासनिक अमला हिनौता घाट पहुंच गया और आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई।
राजस्व अभिलेख के साथ पहुंचे तहसीलदार विकास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि आरोपियों के अतिक्रमण हटाए जाए। इसी क्रम में इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें 2 सरकारी जमीन पर बने मकान एक रास्ते पर अतिक्रमण कर लगाई गई गेहूं की फसल चिन्हित की गई, जिसे कब्जा मुक्त किया गया है।
एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा मिला था जिसमें उनका समरसेबल था उसे भी जब्त किया गया है। इसके अलावा और भी सर्चिंग की जा रही है, यदि कुछ और भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मिलता है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 06:22:12