जींद में गली में से रहे व्यक्ति की हत्या: सिर में मिले चोट के निशान; पास पड़ी थी खून से सनी ईंट Newshindi247

जींद में गली में से रहे व्यक्ति की हत्या: सिर में मिले चोट के निशान; पास पड़ी थी खून से सनी ईंट Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Jind
  • Jind Safidon Block, Siwanamal Village, A Person Living In The Street Was Killed, Hit On The Head With A Brick.

जींद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव सिवाना माल में गली में सो रहे राधेश्याम नामक एक व्यक्ति की किसी ने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो राधेश्याम खाट पर मृत पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सिवानामाल गांव का राधेश्याम पिछले कई दिनों से अपने घर के बाहर गली में खाट डालकर सोता था। बुधवार रात को वह अपने मकान के बाहर सोया हुआ था। रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा राधेश्याम के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों को घटना का सुबह उस समय पता चला जब वह सुबह सो कर उठे और राधेश्याम को जगाना चाहा।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम को राधेश्याम की एक व्यक्ति के साथ कहासुनी हुई थी। परिजन उसी व्यक्ति पर हत्या का संदेश जता रहे हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई ईंट को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ने व्यक्ति की सिर में ईट मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:18:01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed