जींद के सब्जी विक्रेता मर्डर केस में 2 गिरफ्तार: पैसों के विवाद में पीट-पीटकर मारा था; दोनों पर पहले से कई केस Newshindi247

जींद के सब्जी विक्रेता मर्डर केस में 2 गिरफ्तार: पैसों के विवाद में पीट-पीटकर मारा था; दोनों पर पहले से कई केस Letest Hindi News
जींद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी सचिन और अंश।
हरियाणा के जींद में सब्जी विक्रेता संजीव उर्फ सोनू की हत्या पैसों के विवाद में की गई थी। पुलिस ने वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान प्याऊ माजरा निवासी सचिन और शिव कॉलोनी निवासी अंश के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से भी कई पुलिस थानों में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके।
रोहतक रोड चौकी जांच अधिकारी एसआई नफे सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को भिवानी रोड अंडरपास के निकट संजीव उर्फ सोनू की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। मृतक के भाई हरीश ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी भाई की अभिषेक सहरावत भटनागर कॉलोनी, अंशु शर्मा शिव कॉलोनी और सचिन वासी प्याऊ माजरा के साथ पैसों का लेनदेन था। अभिषेक ने एक माह पहले उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
उन्होंने बताया कि 13 मार्च को सचिन, अंशु शर्मा ने सोनू के साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट की थी। सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सचिन व अंशु को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद किया है। दोनों के पुराने आपराधिक रिकार्ड रहे हैं।
दोनों पर पहले से मामले दर्ज
आरोपी सचिन के खिलाफ नारनौंद थाना में आर्म्स एक्ट के तहत, शहर थाना, सदर थाना टोहाना में अलग-अलग मामले दर्ज हैं तो वहीं अंश के खिलाफ सिविल लाइन जींद में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत पहले से मामले दर्ज हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:08:54