करनाल में गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी: सगे संबधियों व फैमिली के लिए आया था परिवार सुपर मॉल, पिछली सीट से उठा ले गए बैग Newshindi247

करनाल में गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी: सगे संबधियों व फैमिली के लिए आया था परिवार सुपर मॉल, पिछली सीट से उठा ले गए बैग Letest Hindi News
करनाल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस।
हरियाणा की CM सिटी करनाल में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। चोर लुटेरे पुलिस से भी ज्यादा सक्रिय हो चुके हैं। चोरों में ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही पकड़े जाने का। CCTV कैमरों के बावजूद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं। बुधवार की देर रात को सुपर मॉल के सामने पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी करके ले गए। पीड़ित कार चालक ने मामले की शिकायत डायल 112 को की। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
गाड़ी के मालिक ने बताया कि वह सुपर मॉल में अपने सगे संबंधियों व फैमिली के साथ आया हुआ था, जहां पर उसने एक छोटी सी पार्टी दी हुई थी। सुपर मॉल के बाहर पार्किंग में उसकी गाड़ी खड़ी थी। उसने गाड़ी को लॉक करने के बाद बैग गाड़ी की पिछली सीट पर ही छोड़ दिए थे और वह सुपर मॉल के अंदर चला गया था।

गाड़ी के टूटे शीशे का दृश्य।
गाड़ी के पास आया तो टूटा हुआ था शीशा
पार्टी खत्म होने के बाद जब वह बाहर आया तो उसे अपनी गाड़ी की पिछली खिड़की के साथ वाला शीशा टूटा हुआ दिखाई दिया। जब गाड़ी खोली गई तो उसमें से एक बैग चोरी हो चुका था, बैग में कुछ जरूरी दस्तावेज व घर का सामान था। गाड़ी का शीशा टूटा देख मालिक के होश उड़ गए। उसने तुरंत डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। कार चालक ने बताया कि इस बैग को चोर उठाकर ले गए हैं, उस बैग में घर का ही कुछ सामान रखा हुआ था हालांकि की कोई कीमती चीज तो नहीं थी, लेकिन कुछ कीमती भी हो सकता था।
मॉल के मालिकों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
ऐसे में सुपर मॉल के मालिकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। यहां पर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तो खड़े किए गए हैं, लेकिन वह सिर्फ सुपर मॉल के बाहर तक है। पार्किंग एरिया में कोई भी गार्ड तैनात नहीं किया गया। ऐसे में कोई भी पार्किंग एरिया में घुसकर गाड़ियों के साथ कुछ भी कर सकता है।
शिकायत पर कार्रवाई
वही मौके पर पहुंचे ERV एक कर्मचारी राजवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद भी मौके पर पहुंचे हैं शिकायत के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सिविल लाइन थाना में इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना था कि पीड़ित द्वारा अबतक शिकायत नहीं दी गई। शिकायत मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:04:27