महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कुलदीप ने वकील से मांगे 18 लाख: गाड़ी में अगवा कर ले गए थे साथी; कोरे कागजों-परनोट पर कराए हस्ताक्षर Newshindi247

महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कुलदीप ने वकील से मांगे 18 लाख: गाड़ी में अगवा कर ले गए थे साथी; कोरे कागजों-परनोट पर कराए हस्ताक्षर Letest Hindi News

महेंद्रगढ़34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गैंगस्टर कुलदीप यादव।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कुलदीप यादव व उसके भाई व अन्य के खिलाफ जयपुर कोर्ट के वकील का अपहरण और 18 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। वकील ने एक केस में गैंगस्टर के जानकारों को पक्ष बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। वकील को गाड़ी में डाल कर गैंगस्टर के घर ले जाया गया। वहां दो गनमैन थे और 4 पिस्तौल टेबल पर पड़ी थी गैंगस्टर ने वकील को गालियां दी। कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी कराए।

वकील वासुदेव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह जयपुर कोर्ट में वकालत करता है। कृष्ण कुमार ने एक सिविल मुकदमा CS/30, 2023 रामदास के विरुद्ध महेंद्रगढ़ कोर्ट मे कर रखा है। इसमें वह कृष्ण की ओर से वकील है। एक अन्य मुकदमा राजेश व रामदास का उसी जमीन का महेंद्रगढ़ कोर्ट मे चल रहा था। 17 जनवरी 2203 को वह राजेश व रामदास के मुकदमे में कृष्ण को पक्षकार बनाने के लिए आवेदन किया था।

गाड़ी में किया अगवा

वह घर जाने के लिए कोर्ट के बाहर सडक पर बस का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक फार्च्यूनर गाडी आई, जिसमें रामदास, राजेश कुमार, कुलदीप, मनोज व 4 अन्य व्यक्ति बैठे थे। उसे कालू चला रहा था। रामदास ने कहा- बेटा यह कागजात सुरेश वकील को दे देना। जैसे ही वह कागजात लेने गाडी के अंदर बैठा तो तभी राजेश कुमार ने दरवाजा बंद कर दिया और गाडी को तेज रफ्तार से भगा लिया।

डंडों से की धुनाई

वकील ने बताया कि वे उसे अगवा कर गैंगस्टर कुलदीप के घर सतनाली मोड पर ले गए। वहां 2 आदमी राइफल लिए खड़े थे और 4 पिस्टल कुर्सी पर पड़ी थी। कुलदीप कमरे से बाहर आया उसने आती ही उसको गाली दी। फिर मनोज, विष्णु, कालू उसको दूसरे मकान में ले गए। वहां पर डंडों से उसकी पिटाई की। उसके बाद कुलदीप, राजेश, राजेश व अभय चितोसा भी आ गए।

कोरे कागजों-परनोटों पर कराए हस्ताक्षर

कुलदीप ने गाली देते हुए कहा अभी 18 लाख रुपए मंगवा। इस दौरान रामदास, राजेश व अभय उसे मारने लगे। इसके बाद रामदास व राजेश ने कहा कि इसकी जमीन लिखवाओ। 5 कोरे कागज लेकर आया और उस पर मेरे अंगूठे व हस्ताक्षर करवाए और 2 परनोटों पर भी कुलदीप ने अंगूठे व हस्ताक्षर करवाए।

इन पर दर्ज हुआ केस

महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस में वकील की शिकायत पर कुलदीप, कुलदीप का भाई मनोज, विष्णु, कालू,अभय चितोसा, रामदास, राजेश कुमार बालावास रेवाड़ी, एक कौथल खुर्द का व 6 अन्य के विरुद्ध धारा 323,195A,364A,365,386, 506 IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस छानबीन में लगी है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 07:19:35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed