पानीपत में UP के 4 गन्ना किसानों से लूट: CIA स्टाफ पुलिसकर्मी बनकर 4 बदमाशों ने की वारदात; बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की धौंस Newshindi247

पानीपत में UP के 4 गन्ना किसानों से लूट: CIA स्टाफ पुलिसकर्मी बनकर 4 बदमाशों ने की वारदात; बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की धौंस Letest Hindi News
पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के पानीपत में गांव सिवाह के पास एक ढाबा पर UP के चार गन्ना युवा किसानों के साथ 4 लोगों ने CIA स्टाफ पुलिसकर्मी बनकर छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने युवकों को धमकी दी कि वे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चला रहे हैं, उन पर कड़ी कड़ी कार्रवाई होगी।
इसके बाद रुपए की मांग की और सभी की ज़ेबो से 10 हजार 200 रुपए छीन लिए और अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों की कार का नंबर युवकों ने देख लिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 379A,384 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित नितिन।
रात 12 बजे की है वारदात
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार ने बताया कि वह गांव शेखुपूरा कंडेला, जिला शामली UP का रहने वाला है। वह अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना डालने पानीपत शुगर मिल आ रहा था। उसके साथ उसका चचेरा भाई आर्यन भी था। दोनों एक ट्रैक्टर पर सवार थे।
दूसरे ट्रैक्टर पर गांव के ही रहने वाले चाचा-भतीजा बिट्टू और सचिन थे। रात करीब 12 बजे वे मिल में गन्ना उतारने के बाद वहां से वापस गांव के लिए चल पड़े। रास्ते में दोनों नहर से आगे गांव सिवाह की तरफ वे अमृतसरी पंजाबी ढाबा पर चाय पीने के लिए रूके।
दो को बैठाया कार में, दो से नीचे की छीना झपटी
इसी ढाबे पर पहले से ही चार लड़के बैठे खाना खा रहे थे। जिन्होंने आवाज देकर बिट्टू को अपने पास बुलाया। उन्होंने धमकी दी कि वे CIA स्टाफ से पुलिसकर्मी हैं। कहा कि तुम बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चला रहे हो। तुम पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इस एवज में उन्होंने पैसों की डिमांड की और चारों को अपने पास बुला लिया। इसके बाद दो को अपनी सलेरियो कार HR60K-4489 में बैठा लिया, जबकि दो से नीचे ही डीलिंग करने लगे। जबरदस्ती करते हुए आरोपियों ने नितिन से 3 हजार, सचिन से 3200 रुपए, बिट्टू से 3 हजार और आर्यन से 1 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद वे कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:06:41