पानीपत में ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्राले ने मारी टक्कर: युवक की उछलकर नीचे गिरने से मौत; यूपी से हरियाणा पराली लेने आया था Newshindi247

पानीपत में ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्राले ने मारी टक्कर: युवक की उछलकर नीचे गिरने से मौत; यूपी से हरियाणा पराली लेने आया था Letest Hindi News

पानीपत41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक चित्र।

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव नौल्था में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। जहां ट्राला चालक ने पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक युवक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

UP के कैराना से आए थे पराली लेने
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वह यूपी के शामली जिला के कैराना उपमंडल का रहने वाला है। वह अपने मोहल्ले के इरफान के ट्रैक्टर पर ड्राइवर की नौकरी करता है। शनिवार को वह ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर अपने गांव से पानीपत के भालसी गांव पराली लेने जा रहा था। उसके साथ गांव का बिंद्र (34) और प्रमोद था। प्रमोद ट्राली में बैठा था, जबकि बिंद्र आगे उसकी साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था।

सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा
सुबह करीब 5 बजे के करीब जब वे नौल्था के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक ट्राला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बिंद्र ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला चालक को पकड़ कर उसका नाम पूछा तो उसने अपनी पहचान सुखबीर सिंह निवासी गांव चकौरा, जिला पीलीभीत UP बताया। आरोपी मौके पर अपना ट्राला छोड़कर फरार हो गया। बिंद्र को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 09:50:03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed