शाहजहांपुर में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण: बोले- धनराशि भेजने के बाद भी बच्चों की ड्रेस नहीं बनवाने वालों पर जांच कर कार्रवाई करें Newshindi247

शाहजहांपुर में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण: बोले- धनराशि भेजने के बाद भी बच्चों की ड्रेस नहीं बनवाने वालों पर जांच कर कार्रवाई करें Letest Hindi News
शाहजहांपुर44 मिनट पहले
शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय अंटा का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अभिभावकों के खातों में रुपए भेजे जा चुके हैं। उन बच्चों को ड्रेस में स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। जिन अभिभावकों ने रुपए मिलने के बाद भी बच्चों की ड्रेस नही बनवाई है। ऐसे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उसके बाद डीएम ने बच्चों से पहाड़ा भी सुना। डीएम ने कहा कि मिड डे मिल मैन्यू के आधार पर बच्चों को भोजन दिया जाए। साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए।
डीएम उमेश प्रताप सिंह लगातार बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता परख रहे हैं। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय अंटा का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को बच्चे स्कूल में पढ़ते मिले। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे जो स्कूल की ड्रेस नहीं पहने थे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी छात्र निर्धारित ड्रेस में विद्यालय में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस बनवाने लिए राशि भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक उन्होंने ड्रेस नहीं बनवाई है। ऐसे लोगों की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराते हुये नियमानुसार कार्रवाई की जाये।
उसके बाद डीएम ने मिड डे मील में मैन्यू के अनुसार ही भोजन बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही रसोई घर में सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था किये जाये और गैस का पाईप एवं रेग्यूलेटर को समय समय पर बदलते रहे। डीएम ने उपस्थित बच्चों से पहाड़े भी सुने और दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करने के निर्देश दिये।
शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने विद्यालय का किया निरीक्षण।
बेहतर शिक्षा दिया जाना शासन की प्राथमिकता
डीएम ने शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को बेहतर शिक्षा दिया जाना शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:00:34