तखतगढ़ में 301 स्टूडेंट में बांटे चश्में: चश्मा पाकर खिले चेहरे, बोल अब अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे Newshindi247

तखतगढ़ में 301 स्टूडेंट में बांटे चश्में: चश्मा पाकर खिले चेहरे, बोल अब अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे Letest Hindi News
पाली38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाली जिले के तखतगढ़ में चश्मा वितरण कार्यक्रम में एक स्टूडेंट को चश्मा पहनाते हुए पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता।
पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के तखतगढ़ में शनिवार को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने की। विशिष्ट अतिथि तखतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टीमाराम मीणा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा रहे। कार्यक्रम में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बच्चों को चश्में वितरित किए गए।

पाली जिले के तखतगढ़ में चश्मा वितरण कार्यक्रम में मौजूद स्टूडेंट अतिथियों के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर मेहता ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क ड्रेस वितरण योजना, बाल गोपाल योजना और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ-विद्यालय स्वस्थ विद्यालय अभियान विशेष कर नेत्रज्योति प्रकल्प के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पाली भामाशाह का जिला है, यहां कोई भी अच्छा काम करने के लिए सिर्फ कहने भर की देर होती है। कई भामाशाह सहयोग के लिए आगे आ जाते हैं।

पाली जिले के तखतगढ़ में चश्मा वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोग।
जिला कलेक्टर मेहता ने स्मार्ट क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत 500 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी विथ स्टडीज मटेरियल उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी देवल, नगरपालिका अध्यक्ष रांकावत ने भी विचार व्यक्त किए। बच्चों के लिए चश्मे उपलब्ध कराने वाले भामाशाह सेवानिवृत्त अध्यापक जेठाराम कुमावत का जिला कलेक्टर ने अभिनदंन किया। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सोहन भाटी, सीबीईओ धनाराम, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी, तहसीलदार सहित अधिकारी, पीईईओ तथा ब्लॉक क्षेत्र के विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 15:22:14