शेखपुरा में 12.50 लाख की लूट मामले में एक गिरफ्तार: बैंककर्मी से दिनदहाड़े हुई थी लूट, रेकी करने वाले को पुलिस ने दबोचा Newshindi247

शेखपुरा में 12.50 लाख की लूट मामले में एक गिरफ्तार: बैंककर्मी से दिनदहाड़े हुई थी लूट, रेकी करने वाले को पुलिस ने दबोचा Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Shekhapura
  • One Arrested In Sheikhpura Robbery Case Of 12.50 Lakhs, Bank Employee Was Robbed In Broad Daylight, Police Arrested The Person Who Did Reiki

शेखपुरा34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेखपुरा में बुधवार को जिला पुलिस ने शहरी के सहकारी बैंक के एक कर्मी से वीआईपी रोड स्थित कलेक्ट्रेट गेट के पास दिनदहाड़े 12:50 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में कर्मी को रेकी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान शहर के चांदनी चौक निवासी महेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई। इसकी जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को दिया।

एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया । जिसमें उसने स्वीकारोक्ति की है कि अपने साथियों के साथ मिलकर सहकारिता बैंक के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में उसके द्वारा रेकी किया गया और सहकारिता बैंक के कर्मी जब पैसा देकर निकले तो अपने साथियों को उसने सूचित किया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

मालूम हो कि गत 24 जनवरी 2023 को सहकारिता बैंक के कर्मी शेखपुरा कचहरी के पास संचालित बैंक के निबंधन के राशि जमा करने वाले होल्डिंग कार्यालय से 12:50 लाख रुपया लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे । बाइक पर दो कर्मी सवार थे । इसी दौरान वीआईपी रोड ने अपराधियों ने बाइक से ठोकर मार कर हथियारों का भय दिखाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था और भाग निकले थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:41:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed