इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सम्मेलन में दिग्गज: कर दाताओं की समस्याओं को दूर करने को लेकर हुआ मंथन; केंद्र को भेजा जाएगा सुझाव Newshindi247

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सम्मेलन में दिग्गज: कर दाताओं की समस्याओं को दूर करने को लेकर हुआ मंथन; केंद्र को भेजा जाएगा सुझाव Letest Hindi News
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (आईटीबीए) लखनऊ और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिसनर की ओर से कराए जा रहे कार्यक्रम में मौजूद वक्ता और हाईकोर्ट के जज।
आयकर और जीएसटी के नए कानून व नियमों में संशोधनों को लेकर दो दिन तक लखनऊ में मंथन होगा। उसके बाद एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। गोमती नगर विभूतिखंड के होटल हिल्टन गार्डेन इन में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (आईटीबीए) लखनऊ और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिसनर (एआईएफटीपी) मुंबई की ओर से दो दिवसीय टैक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें हुईं।
पहले दिन छह सत्र में चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि दो दिन के चर्चा के बाद जो सुझाव आएगा उसका एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। जिससे कि व्यापारियों और कर दताओं की समस्याओं का समाधान हो सके।
न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट राजेश बिंदल ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज राजेश बिंदल ने किया। उनके साथ कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज पी. दिवाकर, जज इलाहबाद हाईकोर्ट रमेश सिन्हा, जज इलाहबाद हाईकोर्ट डीके उपाध्याय, जज इलाहबाद हाईकोर्ट इरशाद अली, जज इलाहबाद हाईकोर्ट पियूष अग्रवाल, एआईएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज घिया, आईटीबीए के अध्यक्ष आरपी तिवारी, कांफ्रेंस के चेयरमैन केके दीक्षित समेत पूरे देश से आए सैकड़ों टैक्स प्रोफेशनल्स और व्यापार संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में टैक्स प्रैक्टिस में 60 साल से अधिक समय बिताने वाले आठ प्रोफेशनल्स लोगों को मुख्य अथिति की तरफ से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मौजूद न्यायमूर्ति और अन्य लोग।
समय – समय ऐसे आयोजन होने चाहिए
मुख्य अथिति न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कहा कि समय-समय ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इससे टैक्स से जुड़ी कानूनी समस्याओं का हल निकल सकेगा। अभी जानकारी के अभाव में टैक्स देने वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
दो दिन तक चलने वाले छह सत्र में तीन सत्र टैक्स और तीन जीएसटी को लेकर होंगे।पांच करोड़ के ऊपर वाले करदाताओं के सख्त नियम बनाए हैं। इसके अलावा व्यापारियों के टैक्स और कर में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।
यह लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम विषय विशेषज्ञ के तौर पर जेके मित्तल, डॉ. राकेश गुप्ता, जमुना शुक्ला, नारायण पी. जैन, हेमंत मोड, आशीष कपूर, अरविंद शुक्ला, आनंद पसारी, डॉ. नवीन रत्न, एचएल मदान, संदीप अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, रघुबीर पुनिया, रजत मेहरा, राजेश मेहता, अनिल माथुर, जगदीश पंजाबी, आईपी पांडेय, डीडी चोपरा, बिमल जैन, पंकज घिया समेत कई लोगों ने चर्चा की और पूरे समय वहां मौजूद रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 15:52:32