रेल एसपी के संवाद में गोमांस तस्करी का मुद्दा: खंडवा आए IPS चौधरी बोले- अवैध वेंडर्स, बदमाशों पर बरती सख्ती, मांगे सुझाव Newshindi247

रेल एसपी के संवाद में गोमांस तस्करी का मुद्दा: खंडवा आए IPS चौधरी बोले- अवैध वेंडर्स, बदमाशों पर बरती सख्ती, मांगे सुझाव Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- IPS Chaudhary Came To Khandwa Said Illegal Vendors, Miscreants Were Strictly Dealt With, Asked For Suggestions
खंडवा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेल एसपी हितेश चौधरी ने खंडवा स्टेशन पर किया संवाद कार्यक्रम।
रेलवे पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने गुरूवार को खंडवा स्टेशन पर संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान जिला पुलिस बल के अफसर, रेल सुरक्षा समिति के सदस्य, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के अफसर, चाइल्डलाइन तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवे सुरक्षा में सुधार के लिए सुझाव लेना था। एसपी चौधरी ने स्थानीय समस्याएं जानी। बताया कि, लगातार अवैध वेंडर्स और गुंडे बदमाशों पर रेलवे पुलिस कार्रवाई कर रही है। हम चाहते है कि, कहीं कुछ गलत हो रहा है तो आमजन भी सहयोग करें।

गोमांस तस्करी, अवैध वेंडरर्स, सिस्टम में भ्रष्टाचार आदि समस्याएं उठी
एसपी चौधरी के संवाद के दौरान भुसावल आरपीएफ के अफसर समेत खंडवा रेलवे स्टेशन मास्टर, जीआरपी, आरपीएफ थाना प्रभारी, कोतवाली टीआई बलरामसिंह राठौर, मोघट टीआई ब्रजभूषण हिर्वे, पदमनगर टीआई शिवराम पाटीदार, जावर थाना टीआई शिवराम जाट मौजूद थे।
संवाद के दौरान एसपी चौधरी ने सभी से सुझाव मांगे। जिला पुलिस के अफसरों ने अपराधियों की धरपकड़ में हर संभव मदद और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। वहीं, पत्रकारों ने ट्रेन से गोमांस तस्करी, अवैध वेंडर्स से पुलिसकर्मियों की वसूली, असुरक्षित पार्किंग स्थल, भिक्षावृत्ति, नशे का व्यापार, सूरजकुंड क्षेत्र की तरफ बाउंड्रीवॉल न होने से जैसी समस्याएं रखी। ऑटो-रिक्शा में महिलाओं की सुरक्षाओं को देखते हुए प्रीपेड बूथ को संचालित करने का सुझाव दिया।
एसपी हितेश चौधरी ने कहा कि, हम सारे सुझावों पर अमल करेंगे। अधिकतर अपराधिक गतिविधियां आउटर एरिया में होती है। इसलिए रेलवे बोर्ड से कहा कि, ऐसे स्थानों पर हाईमास्ट लगाकर सीसीटीवी फुटेज लगाएं जाए। ताकि, अपराध पर नियंत्रण हो सकें। नशे के व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। यदि इस काम में रेल पुलिस की मिलीभगत है तो साक्ष्य के साथ मुझे शिकायत करें। गाेमांस तस्करी पर भी एक्शन लिया जाएगा। महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑटो-रिक्शा चालकों का पूरा डाटा तैयार किया गया है। जल्द ही पार्किंग स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 14:33:55