जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आमद: केशवाही सर्किल में नजर आया तेंदुआ, ब्योहारी में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत Newshindi247

जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आमद: केशवाही सर्किल में नजर आया तेंदुआ, ब्योहारी में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत Letest Hindi News

शहडोल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना बना हुआ है। बीते दो दिन में बाघ के साथ तेंदुआ रिहायशी इलाके में विचरण करते नजर आया। वहीं, ब्योहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल अब भी मौजूद है। और फसलों के साथ ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर रहा है। दो दिन पहले केशवाही सर्किल के जरहा टोला में तेंदुआ नजर आया। जिसे वहा से गुजर रहे ग्रामीण टीपी शुक्ला ने देखा।

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय वन अमले को दी। वन अमला इधर निगरानी कर ही रहा था की शनिवार की दोपहर ब्योहारी वन परिक्षेत्र के रातौता आश्रम के समीप बाघ चहल कदमी करते हुए नजर आ गया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा और बाघ की निगरानी में जुट गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने पाए। वही ब्योहारी वन परिक्षेत्र में ही कई दिनों से हाथियों का भी मूमेंट बना हुआ है। हाथियों का दल यहां कई दिनों से विचरण कर रहा हैं। वह फसलें भी चौपट कर रहे हैं। ग्रामीण हाथियों की दहशत से परेशान थे, इस बीच अब बाघ का भी मूवमेंट बन गया है। जिससे ग्रामीणों में और दहशत बढ़ गई है।

वन अमला लगातार बाग के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र में एक भालू भी कुएं में जा गिरा था । कहा जाए तो जिले के अलग अलग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जाना लगातार बना हुआ है । जिसको लेकर ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। इस क्षेत्र में बाघ पिछले 2 दिनों से दिख रहा है लेकिन शनिवार को कई घंटे तक बाघ आश्रम के समीप खेतों में फसलों के बीच छुप कर कई घंटे तक बैठा रहा ।

ब्यौहारी के डिप्टी रेंजर कमला कोल ने बताया कि ब्योहारी वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी शनिवार को लगने के बाद वन अमला निगरानी में जुट गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 14:54:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed