विद्यालयों का निरीक्षण किया: सरकारी स्कूलों में बच्चों को एमडीएम में हरी सब्जी की जगह दिया जा रहा है चोखा भात Newshindi247

विद्यालयों का निरीक्षण किया: सरकारी स्कूलों में बच्चों को एमडीएम में हरी सब्जी की जगह दिया जा रहा है चोखा भात Letest Hindi News

बड़कागांव11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिन प्रतिदिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में कमी देखी जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में अनियमितता बरती जा रही है। मामले को लेकर मिली शिकायत पर बड़कागांव प्रखंड में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह उप प्रमुख बचनदेव कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य सह शिक्षा समिति के सदस्य रितेश ठाकुर ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कई अनियमितताएं देखी गई।

जिनमें मध्याह्न भोजन में हरी साग सब्जी के जगह में बच्चों को आलू का चोखा दिया जाना, विद्यालय में हाजिरी बनाकर शिक्षकों का निजी काम से विद्यालय से बाहर जाना, विद्यालय में बच्चों की वास्तविक संख्या से रजिस्टर एवं ऑनलाइन में अधिक दिखाया जाना, बच्चों को बिना लेसन प्लान का पढ़ाया जाना, शिक्षकों के द्वारा क्लास में बच्चों को पढ़ाना छोड़ कर सहकर्मी शिक्षकों के साथ बात करते हुए नजर आना, किसी विद्यालय में कम शिक्षक का होना तो किसी विद्यालय में बच्चों की अवसाद से अधिक शिक्षक होना, समय से पहले विद्यालय का छुट्टी कर दिया जाना आदि हैं। वहीं कुछ विद्यालय एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह के अधिग्रहण क्षेत्र में आते हैं जिनमें अब तक क्लास चल रहे हैं। जो नगड़ी माइंस के नजदीक सटा हुआ है। विस्फोट के लिए सायरन बजने के साथ ही बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाल दिया जाता है और विस्फोट होने के बाद पुनः बच्चों को विद्यालय के अंदर प्रवेश करा दिया जाता है। क्योंकि विस्फोट के बाद पूरा विद्यालय में काली धूल भर जाता है। बच्चों का ड्रेस इस प्रकार गंदा हो जाता है मानो कि वे विद्यालय में पढ़ाई ना करके कोयले की खदान में काम करते हैं। प्रखंड शिक्षा समिति से बचन देव कुमार एवं रितेश ठाकुर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जल्द से जल्द इन विद्यालयों को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की है। ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रखा जा सके और उनका पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके। मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य निर्मल राम एवं फ्यूम अंसारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *