दरोगा ससुर ने बहू और 4 बच्चियों को निकाला: झांसी में बेटा न होने की दी सजा, 20 मार्च से बेटियों के होने हैं एग्जाम Newshindi247

दरोगा ससुर ने बहू और 4 बच्चियों को निकाला: झांसी में बेटा न होने की दी सजा, 20 मार्च से बेटियों के होने हैं एग्जाम Letest Hindi News
झांसी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झांसी में ससुर ने बेटे की मौत के बाद अब बहू और उसकी छोटी-छोटी 4 बच्चियों को घर से निकाल दिया।
झांसी में RPF में तैनात दरोगा ससुर ने बेटे की मौत के बाद बहू और उसकी 4 बच्चियों को घर से निकाल दिया। महिला चारों बच्चियों को लेकर सड़कों पर भटक रही है। शुक्रवार को वह बच्चियों को लेकर SSP कार्यालय पहुंची और पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है। पूरे मामले की जांच महिला थाना पुलिस को सौंपी गई है। घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के हंसारी का है।
महिला सुमन ने बताया कि ससुराल वाले कहते हैं कि लड़कियों का क्या करेंगे। अगर तुमने एक बेटे को जन्म दिया होता तो घर में रख लेते। बेघर होने के बाद सुमन अपने बेटियों के साथ रिश्तेदार के घर पर रुकी है।
बेटा न होने से खुश नहीं ससुराल वाले

यह फोटो एसएसपी ऑफिस के बाहर की है। महिला चारों बच्चियों को लेकर सड़क पर बैठी है।
मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली सुमन अहिरवार की शादी 5 मई 2011 को हंसारी के रवि कुमार के साथ हुई थी। इसके बाद उनकी चार बेटियां हुईं। बेटियों के होने से ससुराल के लोग उससे नाखुश रहते थे और अक्सर इस बार पर उसे ताना देते थे। महिला का पति रवि शराब के आदी थे। इससे उनका लीवर खराब हो गया और 2019 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद ससुराल में सुमन की प्रताड़ना का सिलसिला तेज हो गया। महिला के ससुर RPF में दरोगा हैं।
दो दिन पहले ससुर ने घर से निकाला

यह फोटो सड़क पर किताब पढ़ रही बेटी है। एसएसपी ऑफिस के बाहर किताब खोलकर पढ़ रही है।
रवि की मौत के कुछ साल बाद वह बेटियों को लेकर मायके में रह रही थी। कुछ समय पहले वह ससुराल लौटी, लेकिन ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं है। दो दिन पहले ससुर ने बेटियों समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया।
SSP ऑफिस में पढ़ती नजर आईं बेटियां
शुक्रवार को मां बेटियों को लेकर शिकायत करने पहुंची। SSP कार्यालय के बाहर खाना खाया और बच्चियां सड़क पर बैठकर पढ़ने लगीं। मां का कहना है कि आने वाली 20 तारीख से बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है। इस वजह से वे किताबें लेकर आई। इस बीच एसएसपी ऑफिस में बैठकर बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी करते हुए भी नजर आए।

महिला दो दिन से अपनी बेटियों को लेकर दर दर भटक रही है।

यह फोटो पीड़ित महिला सुमन की है। पति की तबीयत खराब होने से 2019 में मौत हो गई थी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 06:26:08