iPhone 14 और 14 Plus येलो कलर वेरिएंट की सेल शुरू! यहां मिल रहा Rs 7 हजार तक डिस्काउंट! Newshindi247

iPhone 14 और 14 Plus येलो कलर वेरिएंट की सेल शुरू! यहां मिल रहा Rs 7 हजार तक डिस्काउंट! Letest Hindi News
Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus का येलो वेरिएंट अब Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स प्लेफॉर्म्स पर यह डिवाइस डिस्काउंटेड प्राइस में लिस्ट किया गया है। iPhone 14 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है जिसमें इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन मॉडल्स पर 8% तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद iPhone 14 (128GB) को 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसके 256GB वेरिएंट को 82,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 14 Plus का डिस्काउंट प्राइस 128 जीबी वेरिएंट के लिए 81,999 रुपये से शुरू हो जाता है जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट को 91,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं इन पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी आप पा सकते हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के समय पर Amazon पर iPhone 14 फोन 6% डिस्काउंट के साथ 128 जीबी वेरिएंट के लिए 74,900 रुपये में लिस्टेड था।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है जिसका साइज 6.1 इंच है। फोन में एप्पल ए15 बायोनिक चिप दी गई है। इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा आईफोन 14 में फेसआईडी फीचर भी है। यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह धूल और पानी से बच सकता है। सिंगल चार्ज में फोन 26 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आता है। इसमें 20W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग है और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह 15W मेगसेफ वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।
Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-15 04:11:12