शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी: 22 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, अप्रैल में आएगा फाइनल रिजल्ट Newshindi247

शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी: 22 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, अप्रैल में आएगा फाइनल रिजल्ट Letest Hindi News

जयपुर19 मिनट पहले

राजस्थान के लाखों युवाओं के इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मैन्स) की आंसर की जारी हो गई है। ऐसे भी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए किसी भी अभ्यर्थियों को अगर परीक्षा में आए किसी सवाल या फिर जवाब पर आपत्ति है तो वह 20 से 22 मार्च तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। हालांकि इस दौरान प्रत्येक आपत्ति पर उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क देना होगा।

उम्मीदवारों की आपत्ति के समाधान के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद अप्रैल के आखिरी या फिर मई के पहले सप्ताह में शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिसमें मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

बता दें कि राजस्थान में 48 हजार पदों के लिए 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस दौरान 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल वन की परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं इसके बाद 25 फरवरी को ही दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल 2 के सब्जेक्ट के अनुसार भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसके लिए 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर – 21,000 पद
  • टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद
  • टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद
  • टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद
  • टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद
  • टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4172 पद
  • टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद
  • टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद
  • टीचर लेवल – 2 (साइंस/मैथ) – 7435 पद

आगे देखें सभी सब्जेक्ट की आंसर की…

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 06:22:17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed