JPSC डिप्टी कलेक्टर परीक्षा का रिजल्ट निकलने में लग गये 18 साल, 3 माह बाद कट ऑफ मार्क्स Newshindi247

JPSC डिप्टी कलेक्टर परीक्षा का रिजल्ट निकलने में लग गये 18 साल, 3 माह बाद कट ऑफ मार्क्स Letest Hindi News
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा प्रथम सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में 18 साल लगे, वहीं कट ऑफ मार्क्स जारी करने में आयोग को तीन माह लग गये. कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया 2005 से चल रही है. आयोग ने 14 जनवरी 2023 को रिजल्ट जारी किया. जबकि बुधवार को आयोग ने रिजल्ट के आधार पर कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिया.
इसके तहत अनारक्षित का कट ऑफ मार्क्स 134, एसटी का 110, एससी का 119, बीसी वन का 125, बीसी टू का कट ऑफ मार्क्स 128 रहा. वहीं लोकोमोटिव का कट ऑफ मार्क्स 111 रहा. अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डाल कर प्राप्तांक देख सकते हैं व वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने इसे अपनी वेबसाइट पर 60 दिनों के लिए अपलोड किया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी त्रुटि/टंकण त्रुटि के संज्ञान में आने पर सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार प्राप्तांक व कोटिवार कट ऑफ मार्क्स को लेकर अभ्यर्थी किसी प्रकार पत्राचार नहीं करेंगे.
डालसा ने रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों को किया जागरूक
झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) के निर्देश के आलोक में बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर रांची रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राकेश रंजन ने कहा कि ग्राहकों व कंपनियां दोनों के लिए उपभोक्ता अधिकारों का काफी महत्व है. इसे उजागर करने के लिए हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-16 06:24:16