झूलेलाल जी का जन्म महोत्सव 19 से 23 तक: घर-घर विराजित करेंगे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा, 23 को निकालेंगे शोभायात्रा Newshindi247

झूलेलाल जी का जन्म महोत्सव 19 से 23 तक: घर-घर विराजित करेंगे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा, 23 को निकालेंगे शोभायात्रा Letest Hindi News
बालाघाट4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बालाघाट में सिंधु सेना द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव, चेट्रीचेंड महोत्सव के रूप में 19 से को मनाएगी। सिंधु सेना प्रदेश महामंत्री विशाल मंगलानी ने बताया कि 19 मार्च जन्मोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी।
गणेशोत्सव की तरह समाज के हर घर में रविवार को भगवान झूलेलाल की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। सिंधु सेना महामंत्री विशाल मंगलानी ने बताया कि सिंधु सेना युवाओं के प्रयास से समाज के प्रत्येक परिवार में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापना कर लिए अपनी ओर से प्रतिमा परिवारों को प्रदान कर रहा है। 19 मार्च को घरों में विधि-विधान से प्रतिमा विराजित कर पांच दिन तक घरों में पूजा पाठ होगा। प्रतिमाओं का 24 मार्च को विसर्जन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम होंगे
इससे पहले 22 मार्च को रात 7:30 बजे से सिंधु भवन में भक्तिमय भगवान सांई की महाआरती सिंधु सेना द्वारा कराई जाएगी। समाज के युवा विशाल मंगलानी ने बताया कि 20 मार्च को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सिंधु भवन में बढ़ते कदम द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से 4 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर में रॉयल ग्रुप में अमर शहीद हेमू कालाणी विषय पर निबंध प्रतियोगिता, रात करीब 6 बजे से दिल से सिंधी क्लब द्वारा सिंधी आनंद मेला एवं दादा-दादा और नाना-नानी फैशन शो होगा। 22 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रॉयल ग्रुप द्वारा क्रिकेट सद्भावना मैच कराया जाएगा।
महिला स्कूटर रैली निकालेंगी
शाम 5 बजे पूज्य सिंधी पंचायत एवं महिला मंडल द्वारा महिला स्कूटर रैली का आयोजन किया गया है। जो नगर भ्रमण करते हुए सिंधु भवन पहुंचेगी। जबकि 23 मार्च को झूलेलाल जयंती पर प्रातः 7 बजे बढ़ते कदम द्वारा ट्रामा सेंटर द्वारा फल वितरण, 8 बजे पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा बाइक रैली, प्रातः 10.30 बजे सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में मोदक पूजा, सुबह 11 बजे सिंधु भवन स्थित झूलेलाल मंदिर में मोदक पूजन, दोपहर 2 बजे आम लंगर, 4 बजे भव्य शोभायात्रा और रात 9 बजे सिंधु सेना द्वारा आम लंगर का आयोजन सिंधु भवन में किया गया है।

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 15:01:57